चेन्नई, 13 अप्रैल। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले आईपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को ‘काफी रख रखाव’ की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें। रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो कैप्टंस कॉर्नर में कहा कि पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं। मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है।
|
चेन्नई, 13 अप्रैल। जीत के साथ आगाज करने वाली विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का इरादा इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस लय को कायम रखने का होगा। आरसीबी ने पांच बार की गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान का आगाज किया। वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी।
|
मुंबई, 13 अप्रैल। राजस्थान रॉयल्स टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखने के संजू सैमसन के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उसे जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा। कप्तान सैमसन ने 63 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाए लेकिन आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह को छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए। पंजाब ने वह मैच चार रन से जीता। रॉयल्स को आखिरी दो गेंद में पांच रन चाहिये थे लेकिन पांचवीं गेंद पर सैमसन ने रन लेने से इनकार करके क्रिस मौरिस को वापिस भेज दिया।
|
मुंबई, 12 अप्रैल। यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के मुकाबले में पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 4 रन से हरा दिया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का शानदार शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका। सैमसन का यह तीसरा शतक था और आईपीएल का पहला। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 221 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके बाद जवाब में कप्तान के रूप में आईपीएल में पहली बार खेलने वाले संजू सैमसन के शतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट पर 217 रन ही बना पाई। संजू के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को छू भी नहीं पाया।
|
चेन्नई, 12 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया क्योंकि उन्हें मैच फिट होने में और समय लगेगा। विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले सत्र में सनराइजर्स के लिए 11 पारियों में 317 रन बनाए थे। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए थे।
|
चेन्नई, 12 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी। पिछले दो सत्र में प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी केकेआर ने रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को दस रन से हराया। शीर्षक्रम की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के नौ गेंद में 22 रन की मदद से केकेआर ने बेखौफ तेवर अपनाये। कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस के समय ही संकेत दे दिये थे जब उन्होंने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी सुनील नारायण को बाहर रखा।
|
ब्यूनस आयर्स, 12 अप्रैल। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को दूसरे मैच में 3-0 से हराकर एफआईएच प्रो लीग अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (11वां मिनट), ललित उपाध्याय (25वां) और मनदीप सिंह (58वां) ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने पहले मैच में अर्जेटीना को शूटआउट में हराकर एक बोनस अंक हासिल किया था। इस जीत के बाद भारत के आठ मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह एफआईएच प्रो लीग अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।
|
चेन्नई, 11 अप्रैल। नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी के दम पर कोलकाता ने आईपीएल 2021 के मुकाबले में हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5 विकेट के नुकसान पर पर 177 रन ही बना सकी। कोलकाता की तरफ से नीतीश राणा ने 80 और राहुल त्रिपाठी ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, जॉनी बेयरस्टो के 55 और मनीष पांडे के नाबाद 61 रन की पारी भी हैदराबाद के काम नहीं आई।
|
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। आईपीएल के मौजूदा सत्र में आठ में से चार टीमों की कमान विकेटकीपरों के हाथ में है और इंग्लैंड के विकेटकीपर तथा राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा है कि युवा खिलाड़ी उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं जबकि पंजाब किंग्स ने पिछले सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया।
|
ब्यूनस आयर्स, 11 अप्रैल। हरमनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने यहां एफआईएच प्रो लीग के रोमांचक पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेन्टीना को शूट आउट में हराया। दो बराबरी की टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में भारत को 21वें मिनट में मैन आफ द मैच हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दिलाई लेकिन मार्टिन फरेरो ने 28वें और 30वें मिनट में दो गोल दागकर मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
|
मुंबई, 11 अप्रैल। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के पहले इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। तीन बार की चैंपियन सुपरकिंग्स की आईपीएल 14 में शुरुआत खराब रही जब टीम को अपने पहले ही मुकाबले में शनिवार को ऋषभ पंत की अगुआई वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
|
मुंबई, 10 अप्रैल। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में आज दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाकर अपनी विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी। रैना ने पिछले साल अंतरराष्टीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और आईपीएल 2020 से भी निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया था। रैना की पारी की दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर जीत लिया।
|
|