नई दिल्ली। सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत दो दिन के लद्दाख दौरे पर हैं। यहां उन्होंने माइनस 30 डिग्री के तापमान में भारत की सीमाओं की रक्षा में डटे भारतीय जाबाजों की पीठ थपथपाई और यहां के प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान चीन की सीमा की अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिक अमेरिकी 'कोल्ड वार किट' में नजर आए। चीन के साथ सैन्य टकराव के बीच चरम सर्दियों में लद्दाख की 15 हजार फीट ऊंची बर्फीली पहाड़ियों पर तैनात सैनिकों के लिए अमेरिका ने भारत को 11 हजार कोल्ड वार किट दी हैं। भारत ने यह खरीदारी अमेरिका से 2016 में हुए लॉजिस्टिक्स एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (लेमोआ) के तहत की है। जनरल रावत ने लद्दाख का दौरा ऐसे वक्त पर किया है जब भारत और चीन के जवान अप्रैल-मई के महीने से तनाव के बाद से एक दूसरे के आमने-सामने हैं।
|
नई दिल्ली, 10 जनवरी। सूरत के हजीरा में एलएंडटी आर्मर्ड सिस्टम कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक के-9 वज्र टैंक का निर्माण चल रहा है और इसका 91वां टैंक तैयार करके सेना के हवाले कर दिया गया है। यह ऑटोमेटिक टैंक बोफोर्स टैंक से भी अत्याधुनिक हैं। फैक्टरी में बनाए गए इस 91वें टैंक को रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हरी झंडी दिखाकर कॉम्प्लेक्स से रवाना किया।
|
कानपुर, 09 जनवरी। भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए कानपुर की एसएएफ लगातार नई तकनीक से लैस गनों का निर्माण कर रही है। इसी क्रम में एसएएफ ने एआरडी के साथ मिलकर विश्वस्तरीय जेवीपीसी कारबाईन का निर्माण किया है। यह कारबाईन वर्तमान सेना में शामिल अत्याधुनिक कारबाईन नाइन एमएम से भी बेहतर है। तीन किलो वजन वाली इस कारबाईन से अब सेना के जवान सरहद पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
|
नई दिल्ली, 07 जनवरी। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने एलएसी पर चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच आक्रामक अभ्यास किया और अपनी युद्ध क्षमताओं को परखा। दुश्मन को एक तेज झटका देने के लिए आक्रामक युद्धाभ्यास के दौरान सामरिक हवाई समर्थन और उप-पारंपरिक युद्ध अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य अवधारणाओं और आक्रामक युद्धाभ्यास को विकसित करना था ताकि एक नेटवर्क और सूचना-युक्त डोमेन में काम करते समय दुश्मनों के किसी भी दुस्साहस का मुकाबला किया जा सके।
|
नई दिल्ली, 05 जनवरी। सैन्य और कूटनीतिक वार्ताओं में एलएसी पर गतिरोध खत्म करने की सहमति जताने वाले चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली कार्रवाई की है। इस बार चीन ने उन इलाकों में भारतीय चौकियों के सामने टैंक तैनात किए हैं, जहां भारत ने 29/30 अगस्त के बाद कैलाश रेंज की रणनीतिक ऊंचाइयों वाली पहाड़ियों पर सैन्य नियंत्रण हासिल किया था।
|
नई दिल्ली, 03 जनवरी। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से महज 16 किमी. दूर ताजिकिस्तान में भारतीय वायुसेना 'टू फ्रंट वार' के लिहाज से अपने दोनों एयरबेस को और मजबूत करना चाहती है। यह दोनों एयरबस रणनीतिक रूप से इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां से भारत हमेशा पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर नजर रखता है। अयनी एयरबेस पर फिलहाल भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर और फारखोर में मिग-29 विमानों की दो स्क्वाड्रन तैनात हैं। विदेशी जमीन पर बनाये गए इन दोनों एयरबेस ने पाकिस्तान और चीन के मोर्चों पर भारत को बड़ी ताकत दी है।
|
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। भारत का स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम दूसरे देशों को भी निर्यात किए जाने की तैयार कर ली गई है। बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। मिसाइल का निर्यात तेजी से करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इससे निर्यात संबंधी फैसले जल्द से जल्द लिये जा सकेंगे। इस समिति में रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को रखा गया है। आकाश मिसाइल को हाल ही में अपग्रेड किया गया है, जिसके बाद इसके टारगेट पर वॉर करने की क्षमता और अधिक मजबूत हो गई है।
|
नई दिल्ली, 30 दिसंबर। वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को चीन और पाकिस्तान के प्रति दुनिया को आगाह करते हुए कहा कि चीन ने आर्थिक कर्ज में दबाकर पाकिस्तान को अपना मोहरा बना लिया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के कर्ज तले दबे पाकिस्तान की चीन पर सैन्य निर्भरता बढ़ गई है। बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने चीन को मौका दिया कि वह अपनी बढ़ती ताकत का प्रदर्शन करे, जिससे वैश्विक सुरक्षा के मोर्च पर साझेदारी की कमी भी साफ झलकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से बाहर निकलने के बाद से चीन और पाकिस्तान दोनों के लिए रास्ते खुल गए हैं।
|
नई दिल्ली, 28 दिसंबर। अमेरिकी सेना हिमालय में अत्यधिक ऊंचाई पर कठोर सर्दियों में युद्ध लड़ने के तरीके भारतीय सेना से सीखेगी। इसके लिए भारतीय सेनाओं के साथ अगले साल अलास्का में एक द्वि-वार्षिक अभ्यास आयोजित किया जाएगा। अमेरिकी सैनिक भारतीय सेना से प्रशिक्षण लेने में आर्कटिक युद्ध पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आर्कटिक क्षेत्र में एक विशाल बर्फ से ढका महासागर है।
|
अजमेर (राजस्थान), 27 दिसंबर। राजस्थान के एक शख्स ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर ऐसा गिफ्ट दिया है, जिसके बारे में सुनकर कर कोई हैरान है। अममेर निवासी धर्मेंद्र अपनी पत्नी के लिए चांद पर प्लॉट खरीद लाए हैं। यह कोई मजाक नहीं है, उन्होंने असल में ऐसा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र अनिजा ने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना अनीजा के लिए चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। धर्मेंद्र ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से यह जमीन खरीदी है।
|
नई दिल्ली, 24 दिसंबर। भारतीय सेना ने लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी के साथ 20 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां से सर्दियों में बर्फ पिघलने के बाद चीनी सेना भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास कर सकती है। चीन की असामान्य हलचल दिखने के बाद भारत ने अरुणाचल के सीमावर्ती इलाकों में और चौकसी बढ़ा दी है।
|
नई दिल्ली, 23 दिसंबर। भारत ने मिसाइल परीक्षणों की श्रंखला में बुधवार को एमआरएसएएम मिसाइल के आर्मी वर्जन का फायर टेस्ट करके एयरोस्पेस की दुनिया में एक और कामयाबी हासिल की। मिसाइल परीक्षण से पहले बालासोर जिले के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के पास करीब ढाई किमी. का इलाका खाली करवाकर चार गांवों के लगभग 8,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था।
|
|