हरिद्वार, 12 अप्रैल। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सोमवती अमावस्या के पर्व पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान सोमवार सुबह शुरू हो गया जहां साधु, संतों ने मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर अपार आस्था और उत्साह के साथ गंगा नदी में डुबकी लगाई। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार शहर में गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर आम श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ उमड़ी। महाकुंभ मेला प्रशासन ने दावा किया है कि सोमवार को सुबह 10 बजे तक 17 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है।
|
देहरादून, 30 मार्च। उत्तराखंड में मंलगवार को ऋषिकेश एम्स और रुद्रपुर में कोरोना संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 1713 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में 128 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार कर गया। राज्य में अब तक एक लाख 118 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 1696 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 95212 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
|
ऋषिकेश, 29 मार्च। उत्तराखंड के ऋषिकेश में ताज होटल में 76 लोगों के कोेरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। होटल को तीन दिन के लिए सील करने का फैसला जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है।
|
देहरादून, 28 मार्च। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड को जल्द ही कोविड वैक्सीन की खेप मिलने वाली है। दो अप्रैल को कोविशील्ड और चार मार्च को कोवैक्सीन राज्य में पहुंच जाएगी। एक अप्रैल से शुरू हो रहे कुंभ के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक लाख कोवैक्सीन दी जा रही है। प्रदेश में अब तक सात लाख लोगों को कोविड का टीका लग चुका है।
|
देहरादून, 28 मार्च। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 366 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के ये मामले इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं, राज्य में 42 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1709 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना के 1660 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 99881 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 95025 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
|
देहरादून, 12 जनवरी। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 93,961 हो गई। आज देर शाम तक प्रदेश में 184 और नए मामले सामने आए। जिसमें अभी तक 88,472 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1589 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
|
उत्तरकाशी, 09 जनवरी। उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं एक दिन पहले बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जानकारी के अनुसार आज पूर्वाह्न 11:27 बजे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
|
देहरादून, 5 जनवरी। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 301 और नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92,112 तक पहुंच गई है। राज्य में जिसमे अभी तक 85,400 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में अब तक 1535 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 92.71 है।
|
देहरादून। उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को डोईवाला के जीवन वाला में स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा आज प्रदेश में शिक्षा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन राज्य की त्रिवेंद्र सरकार शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर कोई भी मंथन नहीं कर रही है।
|
पौड़ी। उत्तराखंड के कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिताबपुर में 25 दिसंबर को बंदूक की नोक पर एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें कोटद्वार पुलिस ने महज दस दिनों में ही डकैती का खुलासा किया। आरोपियों के पास से तीन तमंचे 8 जिंदा कारतूस समेत 2.6 लाख रुपये की नगदी बरामद हुईं है।
|
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 90,167 पहुंच गई। देर शाम तक प्रदेश में 317 और नए मामले सामने आए हैं। जिसमें अभी तक 82,243 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 1495 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
|
चम्पावत। उत्तराखंड के चम्पावत जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 9 किलो 7 सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। चंपावत पुलिस ने इस साल अभी तक रिकार्ड 87 किलोग्राम चरस बदामद की है। इससे पूर्व 2008 में सबसे अधिक 82 किलो चरस चंपावत पुलिस द्वारा बरामद की गई थी।
|
|