श्रीनगर, 11 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए। इनमें अनंतनाग जिले में सेना के एक जवान की हत्या की घटना में शामिल आतंकी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को शोपियां और अनंतनाग जिलों में शुरू हुई मुठभेड़ों में मरने वाले आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एक आतंकवादी शनिवार देर रात मारा गया था। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा इलाके के सेमथान में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
|
नई दिल्ली, 10 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पिछले साल 18 जुलाई को हुआ एनकाउंटर पूरी तरह फर्जी पाए जाने के बाद अब पुलिस ने आर्मी के कैप्टन और 4 जवानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें उन दो नागरिकों को भी आरोपित बनाया गया है जिन्होंने इस मामले में मुखबिरी की थी और इस समय जेल में हैं। यह फर्जी एनकाउंटर 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि हड़पने के लिए किया गया था। दूसरी तरफ सेना ने भी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी पूरी करने के बाद कैप्टन और चारों जवानों के खिलाफ अलग से कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू की है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भी कहा था कि भारतीय सेना अपने पेशेवर अंदाज के लिए जानी जाती है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। हिंसा प्रभावित इलाकों के लिए बनाई गईं गाइडलाइंस में हमारी जीरो टोरलेंस की नीति है, इसलिए ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
|
पुंछ(जेएंडके), 10 जनवरी। भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से भारतीय सेना को अपना दम दिखाने को मजबूर होना पड़ा है। रविवार देर शाम को पाकिस्तानी सेना ने उकसावे की कार्रवाई करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की।
|
जम्मू, 03 जनवरी। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से रविवार को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से जिले से तीसरी बार हथियार किए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट सेक्टर के डाबी गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 35 गोलियां और पांच हथगोले बरामद हुए हैं। बालाकोट से 28 दिसंबर को आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह हथगोले बरामद किए गए थे।
|
श्रीनगर, 30 दिसंबर। श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने कहा कि एक आतंकवादी आज तड़के मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान की विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद साझा की जाएगी।
|
श्रीनगर/जम्मू, 29 दिसंबर। जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग के अच्छे दिन लौट आए हैं। कोविड-19 महामारी की चिंता के बावजूद पर्यटक धारती की जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।
|
श्रीनगर, 29 दिसंबर। शोपियां जिले के कनीगाम में मुठभेड़ के दौरान घायल हवलदार अनिल कुमार तोमर शहीद हो गए। आज उनके पार्थिव शरीर को मेरठ के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले सेना के जवानों व वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
|
जम्मू(जेएंडके), 26 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने के लिए भी बहुत बधाई देता हूं। चुनाव के हर फेज में देख रहा था कि कोरोना और ठंड के बावजूद महिलाओं, बुजुर्गों ने लाइन में खड़े होकर वोट डाला।
|
कश्मीर(जेएंडके), 24 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर में वीरवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अवंतीपोरा जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान अल-बदर के चार आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी ली गई। इस दौरान छुपाए गए हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को इस दौरान एक एके 56 राइफल, एक एके 56 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड और 28 राउंड कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसे सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इन आतकंकियों से पूछताछ जारी है।
|
जम्मू/कश्मीर, 23 दिसंबर। जम्मू-कंश्मीर के डीडीसी चुनावों में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कांटे टक्कर सामने आई है। जहां जम्मू क्षेत्रमें भाजपा तो वहीं कश्मीर में गुपकार गठबंधन ने परचम लहराया है। इतना ही नहीं कश्मीर के इतिहास में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज की है। यहां भाजपा के तीन प्रत्याशी कमल खिलाने में कामयाब रहे हैं।
|
जम्मू, 14 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने आज एक पीडीपी नेता के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक निजी सुरक्षा अधिकारी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में सभी जगह नाकेबंदी कर दी है।
|
श्रीनगर, 11 दिसंबर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आतंकवादियों ने आज तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हमला आतंकवादियों ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर किया। आतंकी सीआरपीएफ शिविर में ग्रेनेड फेंक कर भाग खड़े हुए। ग्रेनेड शिविर के बाहर फटा और इसमें एक कुत्ता मारा गया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
|
|