Shimla, 27th March. Education Minister Govind Singh Thakur presided over the meeting of Sanskrit Bharati Samiti for implementation and promotion of Sanskrit language, here today. Minister said that the State Government is considering changing the designation of Shastri and Language teacher to TGT Shastri and TGT Hindi.
|
शिमला, 27 मार्च। प्रदेश में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार के संदर्भ में आज यहां आयोजित संस्कृत भारती समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में कार्यरत शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी शास्त्री व टीजीटी हिन्दी पदनाम देने पर विचार कर रही है।
|
धर्मशाला(कांगड़ा), 07 जनवरी। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य युवा बोर्ड द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राज्य स्तर पर राष्ट्र निर्माण विशेषकर युवा विकास व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वैच्छिक युवा संस्थाओं और नोडल क्लबों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का प्रस्ताव है।
|
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने मंगलवार को कहा कि देशी गायों और इसके फायदे के बारे में छात्रों और आम लोगों के बीच रुचि पैदा करने के लिए वह 25 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर की स्वैच्छिक ऑनलाइन गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन करेगा। अपनी तरह की इस पहली परीक्षा की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि वार्षिक तरीके से परीक्षा का आयोजन होगा।
|
धर्मशाला (कांगड़ा), 01 जनवरी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र खनियारा के निदेशक ने बताया कि सेंटर में एमए संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, एमएससी भू-गर्भ, विज्ञान, पीजीडीसीए. तथा एल.एल.बी. (तीन वर्षीय) विषयों में सत्र 2020-21 के लिए कुछ सीटें खाली पड़ी हैं, जोकि योग्यता के आधार पर भरी जायेंगी।
|
नई दिल्ली, 16 दिसंबर। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अगले साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 चार बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2021 है। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
|
हमीरपुर, 15 दिसंबर । हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के शहर सुंदरनगर की 19 वर्षीय कृतिका ठाकुर ने अपनी योग्यता साबित करते हुए मोस्ट vivacious मिस हिमाचल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। कृतिका ठाकुर वर्तमान में रायत एंड बहरा यूनिवर्सिटी में फिजियोथैरेपी कोर्स के तृतीय वर्ष में अध्ययन कर रही है। कृतिका ठाकुर एथलेटिक्स बॉक्सिंग के साथ-साथ एक्टिंग मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग में रुचि रहती है।
|
धर्मशाला/शिमला, 28 नवंबर। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले की तिथि 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इस संबंध में अधिसूचना सभी कॉलेजों को जारी की गई है। इस निर्णय के चलते अब कॉलेजों में प्रवेश लेने से वंचित हजारों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। ज्ञात रहे कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में एसओएस बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था। पास हुए स्टूडेंट्स को कॉलेजों में दाखिल नहीं मिल रहा था। कॉलेजों में दाखिले की तिथि खत्म हो जाने के कारण उनका एक साल बर्बाद होने जा रहा था।
|
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने आज बताया कि D.EL.ED. के अभ्यर्थी अब 26 से 28 नवंबर तक अपने आवंटित शिक्षण संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।
|
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में क्ण्म्स्ण्म्क्ण् की 1200 सीटों को आवंटित किया जा चुका है। वहीं, अन्य सीटों के लिए कांउसलिंग की प्रक्रिया जारी है।
|
धर्मशाला, 2 नवंबर। निदेशक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र, खनियारा, धर्मशाला ने बताया कि शिक्षा सत्र 2020-2021 के प्रवेश फार्म जमा करवाने की तिथि अब 7 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
|
बिलासपुर, 2 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज मार्च में लगे कोरोना लाॅकडाउन के बाद पहली बार स्कूल और काॅलेज खुले। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया।
|
|