धर्मशाला। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च में होने वाली परीक्षाओं को अब अप्रैल में करवाएगा। वहीं, नॉन-बोर्ड परीक्षाएं मार्च में होंगी। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में इस समय ऑनलाइन शिक्षा चल रही है। इस बीच, मार्च में बोर्ड कक्षाओं समेत अन्य नियमित कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल फाइनल किया जा रहा है। इसके तहत अब हर वर्ष मार्च माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को एक माह आगे खिसकाकर अप्रैल माह में आयोजित किया जाएगा। वहीं, नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च माह में ही आयोजित करवा ली जाएंगी, जबकि प्रेक्टिकल भी निर्धारित शेड्यूल के तहत करवाए जाने की योजना है, जिससे एक समय में अधिक संख्या में छात्र परीक्षा केंद्र में एकत्रित न हो सकें।
इतना ही नहीं, शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और प्रति कक्षा छात्रों की परीक्षाएं करवाने में ईवनिगं व मॉर्निगं सेशन को छोड़कर एक दिन में मात्र एक ही कक्षा की परीक्षा करवाए जाने का भी शेड्यूल तैयार किया है। शिक्षा विभाग इसे प्रदेश सरकार के साथ मिलकर जल्द ही फाइनल कर लेगा। मालूम हो कि हर साल की तरह इस बार भी दसवीं व जमा दो की नियमित व एसओएस आठवीं, दसवीं व जमा दो में दो लाख के करीब छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेंगे। कोरोना काल में केवल 70 फीसदी पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षाएं होंगी, जबकि 30 प्रतिशत मार्क्स को असेस्मेंट के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इन दिनों चल रही ऑनलाइन पढ़ाई के तहत ही शिक्षकों द्वारा की जाने वाली असेस्मेंट के 30 फीसदी अंक रहेंगे।