हमीरपुर, 07 अप्रैल। जिला में बुधवार को 62 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें से आरटी-पीसीआर टेस्ट में 38 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 24 लोगों की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में बड़सर उपमंडल के गांव ठाणा में 14 लोग, गांव बटराण, लंबलू और मेडिकल कालेज अस्पताल में 3-3, भोरंज और घराण में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गांव टिप्पर, धनेड, छपरोह, मावलघाट, टिल्लू, जंगल, दबेर, वार्ड नंबर 4 नादौन, पंजावर, अप्पर हड़ेटा और बड़ू में एक-एक पाॅजिटिव मामला सामने आया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 171 सैंपल लिए गए, जिनमें से 24 पाॅजिटिव निकले। गांव नालवीं और मेडिकल कालेज अस्पताल में 3-3, बंगाणा क्षेत्र के गांव चमयारी, वार्ड नंबर 2 हमीरपुर और बड़सर के गांव जमली में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वार्ड नंबर 1 हमीरपुर, गांव चलोखर, गांव सस्तर, दारीं, कठलानी, सिद्धपुर, भगेटू, बस्सी, ककरोही, सलेतर, बेला और हाउसिंग बोर्ड कालोनी हमीरपुर में एक-एक लोग संक्रमित निकले हैं।
बैंक की शाखा 48 घंटों के लिए बंद
हमीरपुर। हमीरपुर के उपमंडलाधिकारी (ना.) डॉ. चिरंजी लाल ने कोविड-19 संक्रमण के छह मामले सामने आने के उपरांत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हमीरपुर शाखा-4851 को 48 घंटों के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार यदि किसी कार्यालय में दो दिनों की अवधि में कोरोना संक्रमण के पांच से अधिक मामले सामने आते हैं तो आम लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत उस कार्यालय को किटाणुरहित करने के उपरांत आगामी 48 घंटों तक बंद करने के निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। इसी की अनुपालना में हमीरपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा-4851 को 8 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
सिकांदर पंचायत में एक मकान बनाया मिनी कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ग्राम पंचायत सिकांदर के वार्ड नंबर 3 गांव ढांगू में एक मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डाॅ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हंै।
हमीरपुर शहर में 8 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के 3 वार्डों के कुल 8 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चैहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार वार्ड नंबर 2 का एक मकान, वार्ड नंबर 4 के 3 मकान और वार्ड नंबर 11 के 4 मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।