शिमला, 7 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कांगड़ा जिले के पांच लोगों समेत 9 की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। इसके अलावा प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 514 नए मामले सामने आए हैं।
कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से जयसिंहपुर के 70 वर्षीय मरीज, शाहपुर की 69 वर्षीय महिला, देहरा के 56 वर्षीय मरीज, श्याम नगर धर्मशाला की 94 वर्षीय महिला और शाहपुर के 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वहीं, सिरमौर की 75 वर्षीय महिला, सोलन के 68 वर्षीय मरीज, ऊना की 72 वर्षीय महिला और शिमला की 61 वर्षीय महिला मरीज की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 154 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सोलन में 113, हमीरपुर में 62, शिमला में 44, मंडी में 36, ऊना में 29, कुल्लू में 25, बिलासपुर में 19, चंबा में 14, लाहौल-स्पीति और सिरमौर में 3-3 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण 2 नए मामले सामने आए हैं।