Wednesday, May 15, 2024
BREAKING
जवाली, फ़तेहपुर और इंदौरा में आनंद शर्मा का विशाल जनसमूह ने किया स्वागत विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन में शामिल हुए सीएम, भाजपा पर बरसे नशेड़ी पति से त्रस्‍त महिला ने रॉड से पीट कर मौत के घाट उतारा जसवां परागपुर से था बिकाऊ विधायकों का चौकीदार, होशियार के खोलूंगा चिट्ठे : सुक्‍खू काँगड़ा को ऐसे सांसद की ज़रूरत है, जिसकी आवाज पूरा देश सुने: मुख्यमंत्री बेईमानों का कभी साथ नहीं देती देवभूमि की जनता : मुख्यमंत्री पांचवीं बार 5 लाख वोटों से जीतेंगे अनुराग ठाकुर : जयराम ठाकुर छह दागियों ने स्वीकार किया अपना गुनाह, भाजपा ने रुकवाई महिलाओं की पेंशन: कांग्रेस  मुख्यमंत्री की तानाशाही से उनके ज़िले के तीन विधायक पार्टी छोड़ गये: जयराम ठाकुर सत्ता में रहते पांच साल जयराम ने की हमीरपुर की अनदेखीः सीएम
 

मनाली: पैराग्लाइडिंग की दरें तय, नो सौ व 12 सौ में होगी उड़ान

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Wednesday, June 01, 2016 23:06 PM IST

मनाली, 01 जून। जिला स्तरीय रेगुलेटरी कमेटी ने मनाली के निकटवर्ती पर्यटक स्थलों सोलंगनाला और मढ़ी में पैराग्लाइडिंग की दरें निर्धारित कर दी हैं। बुधवार को उपायुक्त हंसराज चौहान की अध्यक्षता में हुई इस कमेटी की बैठक में पैराग्लाइडिंग एसोसिएषन के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ये दरें तय की गईं।


उपायुक्त ने बताया कि देष-विदेष के पर्यटकों की सुविधा और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय रेगुलेटरी कमेटी ने सोलंगनाला और मढ़ी में केवल चिह्नित स्थलों पर ही पैराग्लाइडिंग की अनुमति प्रदान की है।


उन्होंने बताया कि सोलंगनाला में कम दूरी की फ्लाइट की दर 900 रुपये और मढ़ी में 1200 रुपये निर्धारित की गई है। सोलंगनाला में फातरू से की जाने वाली लंबी दूरी की फ्लाइट की दर रोपवे के किराए सहित 3000 रुपये रहेगी।


उपायुक्त ने सभी पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों को निर्देष दिए हैं कि वे पर्यटकों की सूचना के लिए निर्धारित स्थानों पर बोर्ड लगाकर इन दरों को प्रदर्शित करें। उन्होंने उड़ान भरने और उतरने के लिए चिह्नित स्थानों पर सफाई और सभी सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूलने वालों और सफाई की उचित व्यवस्था न करने वाले पैराग्लाइडिंग ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


रेगुलेटरी कमेटी की बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी रतन गौतम, नग्गर के बीएमओ डा. पलजोर, अन्य अधिकारी और पैराग्लाइडिंग एसोसिएषन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

VIDEO POST

View All Videos
X