शिमला, 18 मई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं को नशे की लत के ख़तरों के प्रति आगाह किया और आह्वान किया की वे दूसरे साथियों को भी इस घातक लत से बचने के लिए प्रेरित करें । अनुराग ठाकुर शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हमीर संगम महोत्सव में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। हमीरपुर वेलफ़ेयर असोसिएशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार, अर्जुन पुरस्कार विजेता वेट लिफ्टर विकास ठाकुर सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए और चैंपियन ओलंपिक खिलाड़ी पैदा करने के लिए हमीरपुर में एक सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का निर्माण किया जाएगा और यह केंद्र अगले दो वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने विश्विद्यालय में एक IT Enabled Service Centre की स्थापना के लिए केंद्र की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आज़ादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए पाँच प्रण में से किसी भी एक प्रण के प्रति अपना जीवन समर्पित करने का आह्वान किया ताकि अगले 25 वर्षों में आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत दुनिया का अग्रणी राष्ट्र बनकर उभरे। कार्यक्रम में मंत्री महोदय ने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में छात्रों ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की अद्भुत छठा बिखेरते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान