Monday, February 17, 2025
BREAKING
ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की मुख्यमंत्री ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया सुख की सरकार में स्टील उद्योग दुखी, सस्‍ती बिजली का वादा तोड़ा: जयराम ठाकुर सीएम की अध्‍यक्षता में 883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी बद्दी में ट्रेनी और हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर 100-100 पदों पर होगी भर्ती 699 पदों के लंबित परिणामों को हिमाचल मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति बायो गैस प्लांट के लिए प्रस्ताव न भेजने पर नेता प्रतिपक्ष ने सुक्‍खू सरकार को घेरा भूस्खलन से निपटने के लिए बायो-इंजीनियरिंग उपायों पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री महाकुंभ में सनातन विरोधी सुक्खू सरकार के इंतज़ाम नदारद, नहीं चलाई बसें: जयराम ठाकुर हिमाचल में दिसंबर माह तक 72 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगाः मुख्यमंत्री
 

सरकार के बड़े-बड़े दावे फिर हवाहवाई साबित, नहीं निकले लंबित रिजल्‍ट: जयराम ठाकुर

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Saturday, January 11, 2025 18:36 PM IST
सरकार के बड़े-बड़े दावे फिर हवाहवाई साबित, नहीं निकले लंबित रिजल्‍ट: जयराम ठाकुर

शिमला, 11 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा है कि सरकार के नेताओं के बड़े-बड़े दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। उनके हर दावे सरकार के झूठों की फ़ेहरिस्त लंबी करते है और यह भी साफ़ हो जाता है कि सरकार में किसी प्रकार का समन्वय नहीं हैं। लाखों प्रशिक्षित बेरोजगार और अभ्यर्थी पूछ रहे हैं कि लंबित परिणाम निकलेंगे भी या अभी भी इंतज़ार ही करना पड़ेगा।

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सरकार करोड़ों रुपए खर्च करके 11 दिसंबर को बिलासपुर में सरकार के गिरते पड़ते दो साल का जश्न मना रही थी तो कुछ नेता अति उत्साह में गला फाड़-फाड़ कर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे। इसी में एक दावा यह भी था कि एक महीने में कर्मचारी चयन आयोग में लंबित सभी परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। आज एक माह पूरा हो चुका है और उनके दावे के अनुसार एक भी परिणाम नहीं निकल पाया है। 

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कहीं वह नेता सिर्फ अखबारी सुर्खियां पाने के लिये ऐसी टिप्पणी और बयानबाजी तो नहीं करते हैं या फिर उनकी आदत भी झूठ ही बोलने की हो गई है। या उनकी बात कहीं सुनी नहीं जा रही है इसलिए वह मंचों से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर सत्ता तो हथिया ली लेकिन अब अपने किये वायदों से भी मुकर रही है। कहा था हर साल एक लाख सरकारी नौकरी हम दिलाएंगे लेकिन अभी तक ये सरकार हमारी सरकार के समय में शुरू की भर्तियां ही कर पा रही है। दो साल से ये सरकार लंबित परीक्षा परिणाम तक जारी नहीं कर पाई है। 

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सरकार नौकरी देने वाली नहीं छीनने वाली सरकार के रूप में जानी जाएगी। इन्होंने डेढ़ लाख से अधिक खाली पद खत्म कर दिये हैं। अब आउटसोर्स भर्तियां भी इनकी नालायकी से हाईकोर्ट को बंद करनी पड़ रही है क्योंकि हाईकोर्ट ने इनकी आउटसोर्सिंग एजेंसियों की भर्ती प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े किये हैं। फ़िनाइल बेचने वाली कंपनियों को आउटसोर्स के लिए लिस्ट करने पर हाई कोर्ट ने सवाल उठाए थे। जो पहले से तैनात हैं उनको ये सरकार पगार नहीं दे पा रही है। यही नहीं हमारे समय में नियुक्त ऐसे कर्मचारियों को इस सरकार ने नौकरी से ही हटा दिया और इन्होंने तो वायदा किया था कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए हम पालिसी लेकर आएंगे। अब ये सरकार न पॉलिसी बना पा रही है और न रोजगार दे पा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पूरी सरकार झूठ बोलकर समय निकाल रहे हैं। अगर कोई किया हुआ वायदा पूरा नहीं कर सकते हैं तो ऐसे वादे इनके नेताओं को करने भी नहीं चाहिये थे। सिर्फ अपनी साख बचाने के लिए झूठ का सहारा लिया जा रहा है जो ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। एक एक करके इनके दावों की पोल खुलती जा रही है और जनता इनके कारनामों पर हंस रही है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से की भेंट

 

नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य-परिवार कल्‍याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इन दौरान जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के विकास संबंधी विषयों पर चर्चा हुई।

 

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

चर्चा : ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

मुख्यमंत्री ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया

सड़क सुरक्षा : मुख्यमंत्री ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया

सुख की सरकार में स्टील उद्योग दुखी, सस्‍ती बिजली का वादा तोड़ा: जयराम ठाकुर

आरोप : सुख की सरकार में स्टील उद्योग दुखी, सस्‍ती बिजली का वादा तोड़ा: जयराम ठाकुर

सीएम की अध्‍यक्षता में 883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

एकल खिड़की : सीएम की अध्‍यक्षता में 883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

699 पदों के लंबित परिणामों को हिमाचल मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति

कैबिनेट बैठक : 699 पदों के लंबित परिणामों को हिमाचल मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति

बायो गैस प्लांट के लिए प्रस्ताव न भेजने पर नेता प्रतिपक्ष ने सुक्‍खू सरकार को घेरा

बयान : बायो गैस प्लांट के लिए प्रस्ताव न भेजने पर नेता प्रतिपक्ष ने सुक्‍खू सरकार को घेरा

भूस्खलन से निपटने के लिए बायो-इंजीनियरिंग उपायों पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

योजना : भूस्खलन से निपटने के लिए बायो-इंजीनियरिंग उपायों पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

महाकुंभ में सनातन विरोधी सुक्खू सरकार के इंतज़ाम नदारद, नहीं चलाई बसें: जयराम ठाकुर

आरोप : महाकुंभ में सनातन विरोधी सुक्खू सरकार के इंतज़ाम नदारद, नहीं चलाई बसें: जयराम ठाकुर

VIDEO POST

View All Videos
X