बिलासपुर, 13 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली एनएच मार्ग पर छडो़ल के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक अप्लाईड फॉर कार को रोक कर तलाशी ली तो इसमें सवार युवकों से चरस बरामद की गई। कार में तीन युवक मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। पुलिस को देखकर तीनों युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 165 ग्राम चरस बरामद हुई।
एक युवक मौके से फरार हो गया, मगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों युवक चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने तीसरे साथी के साथ घुमाने आए हुए थे। पुलिस ने एक कार से 165 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में युवकों को गिरफ्तार करके आगामी पूछताछ की जा रही है।