बिलासपुर, 22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान जारी है। बिलासपुर पुलिस ने एक और कामयाबी हासिल करते हुए एक आल्टो कार सवार तीन लोगों को एक किलो 804 ग्राम चरस के साथ दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार पलुसि टीम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 205 स्थित नौनी चौक वाहनों की जांच के दौरान चंडीगढ़ जा रही एक आल्टो कार को रोका तो कार में सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गए। इस दौरान जब गाड़ी की चैकिंग की गई तो इसमें रखी गई एक किलो 804 ग्राम चरस बरामद की गई।
तीनों आरोपित कुल्लू जिला के बताए जा रे हैं, जो चरस की सप्लाई लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपितों में से एक चरस तस्करी के मामले में 10 साल की जेल काट चुका है। इसे चंडीगढ़ में करीब 10 किलो चरस के साथ दबोचा गया था। वहीं एक अन्य चरस तस्कर के खिलाफ भी दिल्ली में केस दर्ज है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इनसे पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे चरस की सप्लाई कहां से लेकर आये थे और कहां लेकर जा रहे थे।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया