बिलासपुर, 11 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम ने एक नशा तस्कर के घर पर रेड करके उसके कब्जे से 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। आगामी छानबीन जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सदर तहसील के तहत आने वाले गांव खैरिया बांमटा में एक युवक नशे का कारोबार करता है। इस पर पुलिस ने अजय कुमार (28) के घर पर अचानक दबिश दी और घर में रखा 67.52 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की।
आरोपित से बरामद नशे का बाजार मूल्य 5 लाख के करीब बताया जा रहा है। पुलिस अजय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।