पांगी(चंबा),11 मई। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि रोजगार कार्यालय चंबा 23 और 24 मई को उप रोजगार कार्यालय पांगी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है। इसमें सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस लिमिटेड(SIS)में सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगें।
उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 21 से 37 वर्ष रखी गई है। चयनित युवाओं को वेतनमान 13 हजार से 18 हजार 500 (इपीएफ,इएसआई, ग्रेजुएटी,इंश्योरेंस और ईटीसी) दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक जिनकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच है वे अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर 10:30 बजे उपस्थित हो जाएं मौसम एवं अन्य अप्रत्याशित कारणों के चलते प्लेसमेंट ड्राइव रद्द की जा सकती है उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में भाग लेने से पूर्व मोबाइल फोन नंबर 9459723515 7018526029 पर या फेसबुक पेज पर कन्फर्म कर लें।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान