Wednesday, April 24, 2024
BREAKING
खुलकर सामने आ रहे हैं कांग्रेस के आमजन विरोधी इरादे : जयराम ठाकुर कांगड़ा बाईपास पर राजीव की फूड वैन देख रुके सीएम सुक्‍खू शिमला में चार साल की मासूम से दुष्‍कर्म चंबा फ़र्स्ट के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर बिकाऊ विधायक धनबल से नहीं जीत सकते उपचुनाव : कांग्रेस तीन हजार रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोचा एएसआई 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्‍महत्‍या सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च: मुख्यमंत्री युवक ने दिनदिहाड़े छात्रा पर किए दराट के एक दर्जन वार, हालत गंभीर पीजीआई रेफर राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम
 

सिक्‍योरिटी गार्ड के 200 पद भरेंगे, टांडा में महिला सिक्‍योरिटी गार्ड को मांगे आवेदन

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Saturday, May 07, 2022 18:02 PM IST
सिक्‍योरिटी गार्ड के 200 पद भरेंगे, टांडा में महिला सिक्‍योरिटी गार्ड को मांगे आवेदन

धर्मशाला(कांगड़ा),07 मई  रोजगार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने बताया कि  सिक्योरिटी  एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड जहबोला,  बिलासपुर(हिप्र) ने विभिन्न  क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की सेवाओं के लिए 200 पद जिला कांगड़ा हेतु अधिसूचित किए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष और कद की लंबाई 5 फुट 7 इंच अधिक रखी गई है।

 

उन्‍होंने बताया कि चयनित उम्‍मीदवार को कंपनी दिन के 8 घंटे के लिए काम करने पर 12500 प्रतिमाह और दिन के 12 घंटों के लिए काम करने पर 16000 रुपये वेतन दिया जाएगा।  इसमें ईएसआई,  पीएफ व अन्य सुविधा भी शामिल होगी। कार्यस्थल हिमाचल व  पंजाब रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 9 मई 2022 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ में उपस्थित होकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार दे सकते हैं। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्री भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 85580-62252 पर सम्पर्क करे सकते हैं।

 

टांडा में पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर रखेगा महिला सिक्‍योरिटी गार्ड, इंटरव्यू 12 को

 

धर्मशाला 7 मई अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा में महिला सुरक्षा गार्ड की और आउटसोर्स  आधार पर तैनाती की जानी प्रस्तावित है। महिलाएं जो सैनिक व पूर्व सैनिक की विधवायें हैं, पत्नियां एवं बेटियां  हों वो आवेदन के लिए पात्र हैं। महिला सुरक्षा गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। मासिक वेतन  ₹11,546/ रुपये  तथा ईपीएफ  देय होगा।

 

इच्छुक  पात्र महिलाएं एवं बेटियां हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम, हमीरपुर में स्क्रीनिंग हेतु  दिनांक 12 मई 2022 को सुबह 10:00 बजे डिस्चार्ज बुक,  आधार कार्ड एवं पैन कार्ड,10वीं पास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, बैंक खाता की पासबुक एवं पासबुक साइज 5 फोटो सहित पहुंच सकती हैं।

 

छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कैरियर काउंसलिंग- सुभाष चंद

हमीरपुर, 7 मई। श्रम एवं रोजगार विभाग हमीरपुर द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में आईटीआई के प्रशिक्षुओं के लिए व्यवसायिक मार्गदर्शन व  कैरियर कांऊसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद, यंग प्रोफेशनल अनीश जसवाल, नरेश कुमर व पवन ने  आईटीआई के प्रशिक्षुओं को पर्सनालिटि डेवलपमैंट, साक्षात्कार, मॉक इंटरव्यू, स्वॉट्, सीवी  और अन्य विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


 

प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर काउंसलिंग जरूरी है। उन्होंने कैंप के आयोजन के लिए जिला रोजगार अधिकारी और यंग प्रोफेशनलस का धन्यवाद करते हुए कहा कि कैंप से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा करने के उपरान्त अपना कैरियर चुनने व कम्पनियों में जॉब करने में सहायता मिलेगी। कैंप में जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद, एचसीएम रूक्मणी, अनुदेशिका सेविंग टेक्रोलॉजी सुमन वोध और अंजना कुमारी, अनुदेशिका कॉस्मेटोजोजी मिनाक्षी राणा, अनुदेशिका फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्रोलॉजी पूजा शर्मा, अनुदेशिका  इलेक्ट्रॉनिक्स मैकैनिक मंजू लता शर्मा भी उपस्थित रहे।

 

 

VIDEO POST

View All Videos
X