Monday, February 17, 2025
BREAKING
ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की मुख्यमंत्री ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया सुख की सरकार में स्टील उद्योग दुखी, सस्‍ती बिजली का वादा तोड़ा: जयराम ठाकुर सीएम की अध्‍यक्षता में 883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी बद्दी में ट्रेनी और हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर 100-100 पदों पर होगी भर्ती 699 पदों के लंबित परिणामों को हिमाचल मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति बायो गैस प्लांट के लिए प्रस्ताव न भेजने पर नेता प्रतिपक्ष ने सुक्‍खू सरकार को घेरा भूस्खलन से निपटने के लिए बायो-इंजीनियरिंग उपायों पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री महाकुंभ में सनातन विरोधी सुक्खू सरकार के इंतज़ाम नदारद, नहीं चलाई बसें: जयराम ठाकुर हिमाचल में दिसंबर माह तक 72 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगाः मुख्यमंत्री
 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक और किसान विरोधी बताया

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Tuesday, July 23, 2024 19:00 PM IST
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक और किसान विरोधी बताया

शिमला, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट-2024 पर निराशा व्यक्त करते हुए इसे असमानतापूर्ण बजट करार दिया है। उन्होंने चिंता के कई प्रमुख क्षेत्रों पर प्रकाश डाला और राज्य की व्यापक जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्काल संशोधन का आह्वान किया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट एक बार फिर देश के ज्वलंत मुद्दों, विशेषकर बेरोजगारी, गरीबी और बढ़ती कीमतों को संबोधित करने में विफल रहा है। हालांकि राज्यों को ब्याज मुक्त ऋण के लिए मौजूदा आवंटन 1.3 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये करना एक स्वागत योग्य घोषणा है लेकिन लागत अक्षमताओं के कारण इसके साथ जुड़ी कठिन शर्तें हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्यों के पक्ष में नहीं हैं।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हालांकि बजट अभिभाषण में हिमाचल प्रदेश में पिछले साल मानसून के दौरान हुए भारी नुकसान के कारण पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए प्रदेश को बहुपक्षीय विकास सहायता के माध्यम से वित्तीय सहायता का उल्लेख किया गया है, लेकिन दी जाने वाली सटीक राशि के बारे में कोई उल्लेख नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हिमाचल को भी असम, सिक्किम और उत्तराखंड की तर्ज पर सीधी सहायता दी जाएगी। राज्य को आशा है कि हिमाचल को यह सहायता केंद्र सरकार के पास लंबित 9042.66 करोड़ रुपये के पीडीएनए दावों के अतिरिक्त होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेब उत्पादक गंभीर वित्तीय बाधाओं का सामना कर रहे हैं। बजट में उनके संघर्षों को कम करने या सेब पर आयात शुल्क कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है, जो हिमाचल के सेब उत्पादकों को जरूरी राहत प्रदान कर सकता था। उन्होंने कहा कि यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार के मुद्दे को संबोधित करने में यह बजट विफल रहा है। आर्थिक विकास के लिए एक मजबूत रेल नेटवर्क आवश्यक है, फिर भी इसे बार-बार नजरअंदाज किया जाता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी मुआवजे की समाप्ति ने हिमाचल प्रदेश को एक अनिश्चित वित्तीय स्थिति में डाल दिया है। इसके कारण हो रहे वार्षिक घाटे को हमारा राज्य बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इस नुकसान को कम करने और राज्य की राजकोषीय स्थिरता का समर्थन करने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश की तर्ज पर एक विशेष वित्तीय पैकेज की तत्काल आवश्यकता है। बजट में इस तरह के पैकेज का अभाव एक महत्वपूर्ण झटका है।


ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुखू ने कहा के यह गरीब विरोधी बजट है और भविष्योन्मुखी नहीं है। यह पूरी तरह अवसरवादी बजट है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए खास तौर पर आयकर स्लैब और छूट के मामले में पर्याप्त कर राहत की उम्मीद थी। लेकिन बजट इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, जिससे मध्यम वर्ग के करदाताओं में निराशा है।


उन्होंने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र के मुद्दों जैसे अपर्याप्त समर्थन मूल्य और आधुनिक कृषि पद्धतियों व बुनियादी ढांचे के लिए अपर्याप्त धन को संबोधित करने के लिए महत्वपूर्ण उपायों का भी अभाव है। केंद्रीय बजट-2024 भारत की जरूरत के हिसाब से समावेशी और सहायक वित्तीय योजना नहीं बन पाया है। यह बेरोजगारी, बढ़ती कीमतों और बढ़ती असमानता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहा है।


सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कई अन्य राज्यों की तरह एक ऐसे बजट के परिणामों से जूझ रहा है जो आम लोगों की तुलना में अमीरों को प्राथमिकता देता है। यह एक ऐसे बजट के लिए सही समय है जो वास्तव में सभी नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं को दर्शाता है और समाज के हर वर्ग के लिए समान विकास और समृद्धि सुनिश्चित करता है।


ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

चर्चा : ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

मुख्यमंत्री ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया

सड़क सुरक्षा : मुख्यमंत्री ने 27 पुलिस मोटरसाइकिलों को झंडी दिखाकर रवाना किया

सुख की सरकार में स्टील उद्योग दुखी, सस्‍ती बिजली का वादा तोड़ा: जयराम ठाकुर

आरोप : सुख की सरकार में स्टील उद्योग दुखी, सस्‍ती बिजली का वादा तोड़ा: जयराम ठाकुर

सीएम की अध्‍यक्षता में 883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

एकल खिड़की : सीएम की अध्‍यक्षता में 883 करोड़ रुपये निवेश की 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी

699 पदों के लंबित परिणामों को हिमाचल मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति

कैबिनेट बैठक : 699 पदों के लंबित परिणामों को हिमाचल मंत्रिमंडल की स्‍वीकृति

बायो गैस प्लांट के लिए प्रस्ताव न भेजने पर नेता प्रतिपक्ष ने सुक्‍खू सरकार को घेरा

बयान : बायो गैस प्लांट के लिए प्रस्ताव न भेजने पर नेता प्रतिपक्ष ने सुक्‍खू सरकार को घेरा

भूस्खलन से निपटने के लिए बायो-इंजीनियरिंग उपायों पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

योजना : भूस्खलन से निपटने के लिए बायो-इंजीनियरिंग उपायों पर बल दे रही प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री

महाकुंभ में सनातन विरोधी सुक्खू सरकार के इंतज़ाम नदारद, नहीं चलाई बसें: जयराम ठाकुर

आरोप : महाकुंभ में सनातन विरोधी सुक्खू सरकार के इंतज़ाम नदारद, नहीं चलाई बसें: जयराम ठाकुर

VIDEO POST

View All Videos
X