घुमारवीं(बिलासपुर), 10 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं में पुलिस ने एक व्यक्ति से 46 बोतलें देसी शराब संतरा की बरामद की हैं। मिली जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी।
इसी दौरान पुलिस टीम ने भुल्सवाए पंचायत के रंगलोह गांव के निवासी के शेर सिंह(62) पुत्र शिव राम घर में शक के आधार पर तलाशी ली तो अवैध तौर पर रखी गई देसी शराब संतरा की 46 बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने कराधान एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया