Saturday, April 20, 2024
BREAKING
राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा, बोले भाजपा नेता कर रहे गुमराह स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन, भाजपा ने रुकवाई: नरेश चौहान कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हो चुके जयराम ठाकुर: कर्नल धनी राम सेब के बगीचे में लटका मिला विवाहिता का शव, जांच जारी भाजपा ने 1500 रुपये रुकवाकर महिलाओं को किया अपमानित: कांग्रेस प्रदेश में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवस परस राम धीमान और समर्थकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से की मुलाकात मुख्यमंत्री तनाव में कर रहे उल्टी सीधी बयानबाज़ी : जयराम ठाकुर
 

प्रदेश सरकार की योजनाओं ने आम जन का जीवन बनाया सुगम: डॉ. सैजल

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Friday, April 15, 2022 18:04 PM IST
प्रदेश सरकार की योजनाओं ने आम जन का जीवन बनाया सुगम: डॉ. सैजल

सोलन,15 अप्रैल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जनमंच, मुख्यमन्त्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन, हिम केयर और सहारा जैसी सशक्त योजनाओं के माध्यम से आम जन का जीवन सुगम बनाने की दिशा में कार्य किया है। डॉ. सैजल आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

 

स्वास्थ्य मन्त्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस एवं गृह रक्षा द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक पंकज सन्धू ने परेड का नेतृत्व किया। उन्होंने इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। 75वें हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोेदी का सन्देश भी प्रसारित किया गया।

 

डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकर ने ऐसी योजनाएं प्रारंभ की हैं जो जन-जन को समय पर सहायता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 25 जनमंच के माध्यम से अभी तक प्रदेश में प्राप्त 54000 से अधिक शिकायतों में से अधिक का निपटारा किया जा चुका है। मुख्यमन्त्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन-1100 का लाभ उठाकर लोग अपने घर से ही 03 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान प्रप्त कर चुके हैं।

 

स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है। हिमकेयर योजना के अंतर्गत एक परिवार के पांच सदस्यों को एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत अभी तक लगभग 5 लाख 40 हज़ार परिवार पंजीकृत किए गए हैं तथा 2 लाख 40 हज़ार लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए 218 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में इस योजना के तहत अभी तक लगभग 22000 पंजीकृत रोगियों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में 12 करोड़ रुपए से अधिक उपलब्ध करवाए गए हैं।

 

डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के गम्भीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 3 हज़ार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजना के तहत लगभग 18 हज़ार रोगियों को उपचार के लिए 60 करोड़ 50 हज़ार रुपये प्रदान किए गए हैं। आयुष मन्त्री ने कहा कि सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ प्रदेश सरकार औद्योगिकीकरण के माध्यम से रोज़गार एवं स्वरोज़गार की नई राहें खोल रही है। प्रदेश में आयोजित दो ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट में लगभग 01 लाख 25,000 करोड़ रुपए के 990 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर युवाओं के लिए रोज़गार के द्वार खोलने की दिशा में कार्य किया गया है। प्रदेश में 50 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश वाली औद्योगिक परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। 

 

उन्होंने कहा कि सोलन जिला के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य इस वर्ष आरंभ हो जाएगा। इस पार्क से प्रदेश में 5 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 10 हज़ार लोगों को रोज़गार मिलेगा। डॉ. सैजल ने लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को संवेदनशील शासन एवं स्थाई विकास प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास एवं सबका विश्वास’ के मूल मन्त्र के साथ कार्य कर रही है।

 

स्वास्थ्य मन्त्री ने अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर विभन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया। नगर निगम सोलन की महापौर पूनम ग्रोवर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, बीडीसी सोलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, बघाट बैंक के अध्यक्ष सुन्दर सिंह, जिला सहकारी फैडरेशन के अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष संजीव सूद, ज़िला परिषद सोलन की पूर्व अध्यक्ष शीला,  नगर निगम सोलन के उप महापौर राजीव, पार्षदगण, ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला भाजपा महामन्त्री नन्द राम कश्यप, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तरसेम भारती, रीतु सेठी, युवा भाजपा नेता संजय ठाकुर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, उपायुक्त कृतिका कुलहरी, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल, नगर निगम सोलन के आयुक्त राजीव कुमार, सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

अनुकरणीय सेवाओं के लिए किया सम्मानित

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हिमाचल दिवस समारोह के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को सम्मानित किया। उन्‍होंने कोविड-19 समय में अनुकरणीय सेवाओं के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदित शुक्ला, डॉ. रूपेश शर्मा, महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कान्ता कश्यप, पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रामजी दास और जयन्त कुमार को सम्मानित किया।

 

उन्होंने बालिका गौरव पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत कोठों को सम्मानित किया। उन्होनें स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत महर्षि बाल्मीकी सम्पूर्ण सवच्छता पुरस्कार योजना के तहत विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत रणों, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत चायल, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा तथा विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बरूणा को सम्मानित किया।

 

जिला सोलन में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत जाबल जमरोट तथा कोरों कैंथड़ी, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत देलगी तथा वाकना, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत आंजी मातला तथा टकसाल, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट तथा कोटली और विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत किरपालपुर और बैरछा को सम्मानित किया।

 

आयुष मन्त्री ने बेहतर सेवाओं के लिए ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन में कार्यरत तकनीकी सहायक बख्शीश सिंह, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, लीला दत्त शर्मा एवं सुरेन्द्र कुमार को सम्मानित किया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भोगपुर, मझौली तथा नवाग्राम, सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भारती, काबाकलां तथा बोहली, धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत टकसाल, जाडला तथा सूरजपुर, कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत छावशा, बाशा तथा पौधना और कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बड़ोग, सन्याडी मोड तथा हाटकोट को सम्मानित किया। उन्होंने 15वें वित्तायोग के उत्कृष्ठ कार्यान्वयन के लिए विकास खण्ड सोलन की ग्राम पचांयत सोलन बसाल, विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पचांयत दाड़वां, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत काहला, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार तथा विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत माजरा को सम्मानित किया।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने उत्कृष्ट पुलिस सेवाओं के लिए सहायक उप निरीक्षक नवीन शर्मा, पुलिस थाना धर्मपुर में कार्यरत मुख्य आरक्षी हीरा सिंह, विशेष जांच इकाई सोलन में कार्यरत मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, पुलिस चैकी सपरून में कार्यरत मुख्य आरक्षी विजय प्रकाश, टीटीआर में कार्यरत एचएचसी मदन गोपाल तथा महिला थाना सोलन में कार्यरत आरक्षी मीनाक्षी को सम्मानित किया। उन्होंने बहुमूल्य मानवीय जीवन बचाने तथा अन्य सेवाओं के लिए गृह रक्षा विभाग के दमकल केन्द्र परवाणु में तैनात अग्रसर प्रशामक भगत राम, दमकल केन्द्र सोलन के प्रशामक काकू राम, दमकल केन्द्र परवाणु में तैनात कमलेश शर्मा, गृह रक्षा कम्पनी दाड़लाघाट के सैक्शन लीडर भगवान दास, गृह रक्षा कम्पनी सोलन के गृह रक्षक प्रकाश चन्द और गृह रक्षा कम्पनी सोलन के गृह रक्षक दिनेश कुमार को सम्मानित किया।

 

कोविड-19 काल में निःस्वार्थ सेवा एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए क्लीन सोलन के ओम जन सेवक यूथ ग्रुप को सम्मानित किया। अनुकरणीय सेवाओं के लिए नगर निगम सोलन के सहायक अभियन्ता गोपाल सिंह और जल शाखा के पर्यवेक्षक धर्म सिंह को सम्मानित किया।

दृढ़ता से हर चुनौती का सामना कर आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को करेंगे साकार: सुक्‍खू

संबोधन : दृढ़ता से हर चुनौती का सामना कर आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना को करेंगे साकार: सुक्‍खू

षड़यंत्रों से डरने वाला नहीं किसी भी कीमत पर लुटने नहीं दूंगा प्रदेश: सुक्‍खू

संबोधन : षड़यंत्रों से डरने वाला नहीं किसी भी कीमत पर लुटने नहीं दूंगा प्रदेश: सुक्‍खू

टास्क फोर्स एक माह में सुनिश्चित बनाएगी उद्योगों का निरीक्षण, नहीं बख्‍शे जाएंगे अग्‍निकांड के दोषी: हर्षवर्द्धन चौहान

सख्‍ती : टास्क फोर्स एक माह में सुनिश्चित बनाएगी उद्योगों का निरीक्षण, नहीं बख्‍शे जाएंगे अग्‍निकांड के दोषी: हर्षवर्द्धन चौहान

सीएम ने नालागढ़ में 90 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित

जनसभा : सीएम ने नालागढ़ में 90 करोड़ रुपये की परियोजनाएं की समर्पित

सोलन के आपदा प्रभावितों को सीएम ने दिए 11.31 करोड़, 26 मेधावियों को टेबलेट

सहायता : सोलन के आपदा प्रभावितों को सीएम ने दिए 11.31 करोड़, 26 मेधावियों को टेबलेट

मुख्यमंत्री ने द लॉरेंस स्कूल सनावर के स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की

समारोह : मुख्यमंत्री ने द लॉरेंस स्कूल सनावर के स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता की

मुख्यमंत्री ने माँ शूलिनी मेले को राष्ट्र स्तरीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा की

शुभारंभ : मुख्यमंत्री ने माँ शूलिनी मेले को राष्ट्र स्तरीय दर्जा प्रदान करने की घोषणा की

योग एवं स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक: डॉ. शांडिल

योग दिवस : योग एवं स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक: डॉ. शांडिल

VIDEO POST

View All Videos
X