हमीरपुर, 15 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के शहर हमीरपुर के साथ लगते मटनसिद्ध के लालहड़ी बाईपास पर एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में एक कार को गलत साइड से ओवरटेक कर रहा था कि अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन कुमार पुत्र रूपलाल निवासी ग्वारडू तहसील टौणी देवी अपनी बाइक पर सवार होकर मटन सिद्ध से पक्का भरो की तरफ जा रहा था।
नेशनल हाईवे संख्या 103 पर जब वह कार को गलत दिशा से ओवरटेक करने लगा तो उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और नवीन कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।