हरोली(ऊना), 31 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव पंजावर में एक सिरफिरे ताया ने अपने सात साल के मासूम भतीजे पर दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं जब उसकी मां घर पर आई तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मां-बेटे को आरोपी के चंगुल से बचाया और अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे की मां ऊना अस्पताल में इलाजरत है, तो वहीं बच्चे को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हमले के कारणों की पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हमला शुक्रवार सुबह किया गया, उस समय सात साल का मासूम अंशित पुत्र नवीन कुमार घर पर अकेला था। उसकी मां बबीता धीमान पत्नी नवीन कुमार किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां घर पहुंची और लहूलुहान बच्चे को ले जाने लगी, तो आरोपी ने उस पर भी दराट के दो वार कर दिए। इस हमले में बच्चे की मां भी लहूलुहान हो गई। इस हामले में बच्चे के कानों और गर्दन पर वार किए गए हैं। इससे उसे गंभीर चोटें लगी हैं।
इस घटना को देख घर के समीप खेतों में काम कर रहे किसान व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मां-बेटे को आरोपी से छुड़ाया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को अपनी गाड़ी में डाल कर रीजनल अस्पताल पहुंचाया। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया, जबकि बच्चे की मां का रीजनल अस्पताल ऊना में ईलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि बबीता का पति नवीन कुमार एक उद्योग में नौकरी करता है। घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था। वारदात की जानकारी मिलते ही वह रीजनल अस्पताल पहुंचा। वहीं पुलिस ने आरोपी सोहन लाल उर्फ गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान