Friday, January 17, 2025
BREAKING
पिकर और पैकर के 100 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम सुक्‍खू सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट 17 से, मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध पीएम मोदी से रूबरू हुए हिमाचल के 39 विद्यार्थी, वरिष्ठ राजनेताओं से किया संवाद एचटी को सुप्रीम झटका, मजीठिया रेफरेंस के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिकाएं निरस्‍त कीं बाबा बालक नाथ, श्री चिंतपूर्णी, श्री नैनादेवी और ज्‍वाला जी मंदिरों के लिए बनेगा मास्टर प्लान 72 मैगावाट की सात सौर परियोजनाओं का होगा शीघ्र आवंटन: सीएम खनन माफिया को कौन दे रहा संरक्षण कि डिप्‍टी सीएम भी बेबस: जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री ने तांदी में आग से प्रभावित घटनास्थल का दौरा किया, मदद का ऐलान सरकार के बड़े-बड़े दावे फिर हवाहवाई साबित, नहीं निकले लंबित रिजल्‍ट: जयराम ठाकुर
 

सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाईजर के 200 पदों को भरने के लिए होंगे साक्षात्कार

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Monday, August 19, 2024 18:39 PM IST
सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाईजर के 200 पदों को भरने के लिए होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला(कांगड़ा), 19 अगस्त। सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के दो सौ पदों को भरने के लिए 20 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय बैजनाथ, 21 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय पालमपुर, 22 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा, 23 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय नगरोटा बगबां, 24 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय बड़ोह में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

 

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है इसके साथ आयु 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 16500 हजार से 19500 रूपये वेतन दिया जाएगा।

 

सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथियों को संबंधित उपरोजगार कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी रिहायसी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ लेकर आएं।  अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर संपर्क करें।

 

आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 22 अगस्त को


ऊना, 19 अगस्त। होंडा कार इंडिया लिमिटेड, राजस्थान 22 अगस्त को आईटीआई ऊना में एक साक्षात्कार आयोजित करेगी। साक्षात्कार में फिटर, ऑटोमोबाइल, मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, डीजल मकैनिक आदि ट्रेडों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य ई. अंशुल भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि हौंडा कम्पनी में 100 अप्रेंटिसशिप और 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएट्स की जरूरत है। अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए आयु 19 से 25 के साथ-साथ कम से कम 6 माह का अनुभव होना जरुरी है।


उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश या पंजाब का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा कोविड की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में  के लिए चयनित अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थी को 12 हज़ार 850 रूपये और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए चयनित अभ्यर्थी को 24 हज़ार 250 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

VIDEO POST

View All Videos
X