Saturday, April 19, 2025
BREAKING
ड्राईंग मास्टर के 314 पदों का अंतिम परिणाम घोषित किया कांग्रेस के आला नेताओं के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रही भाजपा: नरेश चौहान अप्रेंटिस और ऑपरेटर के 100 पदों के लिए इंटरव्‍यू 23 को भोरंज में पांगी में हुआ राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह, पहला प्राकृतिक खेती उपमंडल बना पांगी क्षेत्र में शरद ऋतु के दौरान विद्युत समस्या का होगा स्थाई समाधान :सीएम सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद सूबेदार कुलदीप चंद का अंतिम संस्कार मुख्यमंत्री ने 70 शिक्षकों को सिंगापुर शैक्षणिक यात्रा पर रवाना किया मुख्यमंत्री अपने चचेरे भाई की अंतिम यात्रा में शामिल हुए संवेदनहीन हो गए सीएम सुक्खू, आप्रेशन के लिए बालियां गिरवी रखना दुर्भाग्‍यपूर्ण: जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लिए आठ बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया
 

सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए करें आवेदन, वेतन 21 हजार तक

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Thursday, March 13, 2025 17:24 PM IST
सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों के लिए करें आवेदन, वेतन 21 हजार तक

धर्मशाला(कांगड़ा), 13 मार्च। सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। इस साक्षात्कार के लिए केवल पुरुष आवेदक पात्र होंगे। इसके लिए वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच और लम्बाई 168 सेंटीमीटर या उससे अधिक होनी जरूरी है।

उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 17 हजार से 21 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ दिनांक 17 मार्च को उप रोज़गार कार्यालय नूरपुर, 18 मार्च को उप रोज़गार कार्यालय ज्वाली, 19 मार्च को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा सूरियां, 20 मार्च को उप रोजगार कार्यालय बैजनाथ तथा 21 मार्च को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में सुबह 11 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8558062252 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साइट पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

VIDEO POST

View All Videos
X