कांगड़ा, 28 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शहर कांगड़ा के साथ लगते गांव तरसूह में हुई युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों में पैदा हुई दुश्मनी की वजह सामने आई है। ज्ञात रहे कि पेंटर का काम करने वाले 23 साल के रमन कुमार का शव 24 नवंबर उसके ही घर से थोड़ी दूरी पर रास्ते किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह अपने एक दोस्त का फोन आने के बाद रात को 11 बजे के करीब घर से चला गया था और अगली सुबह उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने जब रमन के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि रमन की हत्या की गई थी।
रमन के हत्यारे दोस्त ने खुलासा किया है कि प्रेम प्रसंग के कारण उसकी व रमन की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। इसी रंजिश के चलते उसने रमन की हत्या कर दी। पुलिस ने रमन के दोस्त ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ के आधार पर पता चला कि उसने रमन की हत्या रात को बारह से सवा बारह बजे के बीच की थी। इसके लिए उसे लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। अचानक हुए हमले में रमन बूरी तरह से लहूलुहान होकर रास्ते पर ही गिर गया था, जिसे बाद में ऋषि ने करीब दस फुट नीचे गिरा दिया। यह भी पता चला है कि हत्या से पहले ऋषि की रमन से फोन पर काफी बहस हुई थी। इस दौरान रमन अपने दोस्त के इरादे भांप नहीं पाया और उसके बुलावे पर रात को ही उससे मिलने घर से बाहर आ गया और मारा गया।
यह भी पता चला है कि आरोपित ने हत्या के बाद घर गया और लोहे के एंगल/रॉड को पानी से साफ करने के बाद देर रात को ही नहाया। इस दौरान उसने खून से सने अपने कपड़े धोकर घर की छत पर सुखने डाल दिए और आराम की नींद सो गया। अगली सुबह जब गांव में शव मिलने का शोर मचा तो ऋषि कुमार भी घटना स्थल पर गया और इसके बाद अपने काम से दौलतपुर चला गया। दौलतपुर के रास्ते में ऋषि कुमार ने रमन कुमार के मोबाइल फोन को ठिकाने लगाया।
कांगड़ा पुलिस ने ऋषि की निशानदेही पर रमन कुमार की हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड के अलावा और रमन कुमार का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। ऋषि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया