आनी(कुल्लू), 30 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की रघुपुर घाटी की टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर करीब सौ मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में राकेश कुमार(33) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब राकेश कुमार जैबाग से आनी की तरफ जा रहा था तो यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी और हादसे में घायल को आनी अस्पताल ले जाया गया, मगर उसने रास्ते ही दम तोड़ दिया था। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान