सराज(मंडी), 25 मई। हिमाचल पथ परिवहन निगम की मंडी से सराची रूटी पर चलने वाली बस के चालक को चलती बस में दिल का दौरा पड़ गया, मगर मरने से पहले वह बस में मौजूद दर्जनों सवारियों की जान बचा गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एचआरटीसी की बस नंबर एचपी65ए0820 में चालक सोहन लाल उर्फ सोनू ठाकुर बस को सराची की ओर चलाकर ले जा रहा था कि तभी थुनाग से करीब 40 किलोमीटर दूर बागा चुनौगी में चालक को उल्टी का मन किया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। चालक ने बिना देर किए बस को किनारे खड़ा किया और पास के ढाबे में जाकर पीने के लिए पानी मांगा।
इस दौरान उसने बस के कंडक्टर से छाती में दर्द की बात कही तो कंडक्टर ने देरी ना करते हुए सोहन लाल को अन्य लोगों की मदद से पास के पीएचसी में पहुचाया। यहां के डॉक्टरों ने सोहन लाल को मेडिकल कॉलेज नैरचौक रेफर कर दिया, मगर मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही सोहन लाल को फिर से दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। नैरचौक के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक सोहनलाल डडौह, तहसील चच्योट का रहने वाला था और उसकी तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं।
बताया जा रहा है कि चालक को बस चलाते समय चैढ़ा खड्ड में ही हार्ट अटैक आया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसने बेहोश होने से पहले बस को सुरक्षित बागा चुनौगी में पहुंचा कर खड़ा कर दिया। तब बस सवारियों से खचाचाख भरी हुई थी। वहीं बागा चुनौगी में भी स्कूल के करीब 35 से ज्यादा बच्चे भी बस में बैठे गए थे। बस में सफर कर रही सवारियों कहा कहना था कि अगर चालक बागा चुनौगी बस खड़ी ना करता तो बस में मौजूद 60 से ज्यादा सवारियां खड़ी चढ़ाई और तीखे ढांक के चलते बड़े हादसे का शिकार हो सकती थीं। चालक ने समय रहते बस रोक कर कई जिंदगियां बचा लीं, मगर अफसोस कि उसकी जान ना बचाई जा सकी।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान