सरकाघाट(मंडी), 08 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के जरल गांव में क्रिकेट खेलते समय एक युवक रिसा खड्ड में गिर कर डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार के बारहवीं कक्षा का छात्र साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार रिसा खड्ड के किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहा था कि तभी क्रिकेट गेंद खड्ड की ओर जाने लगी और उसे लपकते समय साहिल का पैर फिसल गया और वह खड्ड में जा गिरा।
जहां साहिल गिरा वहां खड्ड का पानी गहरा था। उसके दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से साहिल को पानी से बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहिल के शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव साहिल के स्वजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि साहिल के पिता कमलेश कुमार टैक्सी चालक हैं। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।