Wednesday, April 24, 2024
BREAKING
खुलकर सामने आ रहे हैं कांग्रेस के आमजन विरोधी इरादे : जयराम ठाकुर कांगड़ा बाईपास पर राजीव की फूड वैन देख रुके सीएम सुक्‍खू शिमला में चार साल की मासूम से दुष्‍कर्म चंबा फ़र्स्ट के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर बिकाऊ विधायक धनबल से नहीं जीत सकते उपचुनाव : कांग्रेस तीन हजार रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोचा एएसआई 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्‍महत्‍या सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च: मुख्यमंत्री युवक ने दिनदिहाड़े छात्रा पर किए दराट के एक दर्जन वार, हालत गंभीर पीजीआई रेफर राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम
 

विभिन्‍न पदों के लिए इंटरव्यू आईटीआई ऊना में 14 मार्च और मंडी में 9 व 14 मार्च को

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Tuesday, March 07, 2023 17:37 PM IST
विभिन्‍न पदों के लिए इंटरव्यू आईटीआई ऊना में 14 मार्च और मंडी में 9 व 14 मार्च को

ऊना, 07 मार्च। गुडगांव स्थित मैसर्ज एकता एंटरप्राइसिस द्वारा आईटीआई ऊना में 14 मार्च को प्रातः 9 बजे से लिवगार्ड बैटरीज़ प्राईवेट लिमिटेड मुबारिकपुर तथा सोलन के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रानिक, टरनर, मोटर मकैनिक तथा फिटर ग्रेड के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने दी।

 

उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में कंपनी द्वारा सर्वप्रथम लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का व्यक्गित साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान बतौर वेतन व अन्य सुविधाओं सहित 13689/- रुपये देय होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी मैट्रिक, 10$2 तथा आईटीआई की अंक विवरणिकाओं व हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्रों की सत्यापित दो-दो छायाप्रतियों तथा दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो सहित कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। 

 

 सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के पदो के लिए साक्षात्कार 09 14 मार्च को

मंडी, 07 मार्च। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाईजर के 150 पदों को भरने के लिए आवेदकों (केवल पुरूष) के साक्षात्कार लिए जाएंगे जिसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास व उपर, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, शारीरिक लम्बाई 168 से.मी. व इससे उपर, वजन 54 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।

उम्मीदवार का नाम जिला मण्डी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 16000 से 18500 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा तथा पैन्शन, ग्रैज्युटी, ई.पी.सए., ई.एस.आई., इन्श्योरैंस इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे । इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 09 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय करसोग तथा 14 मार्च को उप- रोजगार कार्यालय, बालीचौकी में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किए जायेंगे।
कम्पनी के नियमानुसार आवेदकों से वर्दी फीस, प्रशिक्षण फीस व प्रॉस्पेक्टस फीस प्रशिक्षण के दौरान कुल राशि 13850 रुपए वहन किए जायंगे और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा, संबंधित कंपनी ही जवाबदेय होगी।

VIDEO POST

View All Videos
X