Saturday, April 20, 2024
BREAKING
राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा, बोले भाजपा नेता कर रहे गुमराह स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन, भाजपा ने रुकवाई: नरेश चौहान कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हो चुके जयराम ठाकुर: कर्नल धनी राम सेब के बगीचे में लटका मिला विवाहिता का शव, जांच जारी भाजपा ने 1500 रुपये रुकवाकर महिलाओं को किया अपमानित: कांग्रेस प्रदेश में उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिमाचल दिवस परस राम धीमान और समर्थकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से की मुलाकात मुख्यमंत्री तनाव में कर रहे उल्टी सीधी बयानबाज़ी : जयराम ठाकुर
 

सिक्योरिटी गार्ड्ज के 650 पदों के लिए साक्षात्कार 24 से, वेतन 9500

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Thursday, November 18, 2021 18:14 PM IST
सिक्योरिटी गार्ड्ज के 650 पदों के लिए साक्षात्कार 24 से, वेतन 9500

मंडी,17 नवंबर। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी ने बताया कि इंडकटिव सिक्योरिटी फंगशनस प्राईवेट लिमिटेड, गांव व डाकघर ढांढा जिला शिमला सिक्योरिटी गार्ड्ज के 650 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं (पुरूष एवं महीला) के साक्षात्कार लेगी। इसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं पास, आयु सीमा 20 वर्ष तथा उपर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए। आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।

 

कम्पनी द्वारा चयनित आवेदकों को 9500 रूपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त ई.पी.एफ, ई.एस.आई. तथा रहने की मुफ्त सुविधा इत्यादि लाभ भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निम्न विवरण अनुसार साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मण्डी में 24 नवम्बर, 2021 प्रातः 10:00 बजे, उप-रोजगार कार्यालय जोगिन्द्रनगर में 25 नवंबर प्रातः10:00 बजे तथा उप-रोजगार कार्यालय, सरकाघाट में 26 नवंबर प्रातः10:00 बजे निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

VIDEO POST

View All Videos
X