बड़सर(हमीरपुर),18 मई। हिमाचल के जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की वणी पंचायत के तुखानी गांव में एक व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की गर्भवती पत्नी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात रहे कि अभिषेक पुत्र पवन कुमार निवासी गांव तुखानी की दो दिन पहले जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई थी। उसकी मौत पुलिस जांच के दौरान अभिषेक के स्वजनों ने मृतक की पत्नी मिनाक्षी व सास के खिलाफ पूर्व योजना के तहत उसे जहर देने का आरोप लगाया था। पुलिस में शिकायत दर्ज करने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। अभिषेक व मिनाक्षी की शादी को महज सात माह ही हुए हैं और मिनाक्षी पांच माह की गर्भवती है और अभिषेक के बच्चे की मां बनने वाली है।
पुलिस ने आरोपों के आधार पर मृतक की पत्नी और सास को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच पुलिस ने दोनों महिलाओं को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।