शिमला, 06 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो नाबालिग युवतियों से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। दोनों मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं। दोनों ही मामलों में पीड़ित किशोरियों ने आरोपितों के खिलाफ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए हैं। इनमें से एक पीड़िता गर्भवती पाई गई है। पुलिस ने पोक्सों एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत रेप का केस दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बालूगंज थाना के तहत एक पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सचिन नामक युवक ने उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच जब वह तबीयत खराब होने पर अस्पताल में गई तो डॉक्टरों ने उसे बताया कि वह गर्भवती है।
इसी तरह दूसरा मामला महिला पुलिस थाना में दर्ज किया गया है। यहां पीड़ित नाबालिग ने पुलिस को बताया कि साहिल ठाकुर नामक युवक उसे जबरन शहर के एक होटल में ले गया और वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़िताओं का मेडिकल करवाया गया है। वहीं आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पूजा-अर्चना:
सीएम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवायाअंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंट