शिमला, 25 अगस्त। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित एक कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने सरकारी विभाग के ही एक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज करवाया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला और आरोपी अधिकारी दोनों ही पहले से शादीशुदा हैं। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात आरोपित अधिकारी से हुई थी। कुछ समय बाद आरोपित ने उसे यह कहते हुए शादी करने का झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक ले और तब वह उससे शादी कर लेगा। वर्ष 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक आरोपित अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पूजा-अर्चना:
सीएम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवायाअंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंट