कोटखाई(शिमला), 18 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के कोटखाई के अंतर्गत आने वाले कोकूनाला में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कि रविवार रात करीब 11:00 बजे पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 64बी-2408 कोकूनाला से कोटखाई की ओर जा रही थी कि तभी कोकूनाला पेट्रोल पंप के पास कोटखाई की ओर से आ रही बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक ने 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और घायलों को उपचार कि लिए कोटखाई अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रमेश ठाकुर(29) व संजय शर्मा(30) निवासी गांव बोकानीकलां, तहसील कताही, जिला मोतीहारी बिहार के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पूजा-अर्चना:
सीएम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवायाअंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंट