शिमला, 09 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में सेब सीजन में लगे ट्रकों के हादसे बढ़ने लगे हैं। अभी हाल ही में ठियोग के छेला में जहां सेब से लदा एक ट्रक वाहन पर पलटने से एक दंपती की मौत हो गई थी, तो वहीं आज भी सुबह-सबेरे शिमला के ढली में सेब से लदा ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और सड़क पर जा रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में पिकअप समेत तीन से चार गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है और वाहनों में मौजूद दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे के करीब शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे पर मशोबरा बाइफरकेशन के समीप यह हादसा हुआ। ट्रक अप्पर शिमला से सेब लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने पिकअप को घसीटते हुए लाया और मशोबरा को जोड़ने वाली सड़क पर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, समाचार लिखे जाने तक इनकी पहचान नहीं हो पाई थी। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को गंभीर चोटे आई हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पिकअप चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोग ट्रक के अंदर फंस गए, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया।
वहीं ऊपरी शिमला के ठियोग-हाटकोटी-छैला सडक़ पर मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक समेत तीन वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में चपेट में आई एक कार में सवार दंपती की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस थाना ठियोग ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पूजा-अर्चना:
सीएम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवायाअंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंट