शिमला, 08 जनवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) में बढ़ोतरी की है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपए किया गया है। यानि तीन रुपये प्रतिलीटर की बढ़ौतरी की गई है। इसके चलते अब राज्य में डीजल के दाम 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं।
वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से शनिवार देर रात को नई अधिसूचना जारी की गई है और डीजल के नए दाम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है। राजधानी शिमला में डीजल की नई कीमत 83.16 रुपए प्रति लीटर से बढ़ कर 86.17 रुपए प्रति लीटर हो गई।
बता दें कि हिमाचल की पिछली भाजपा सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमशः 7.5% और 8% की कटौती की थी। इसके चलते पेट्रोल 12 और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया