शिमला, 21 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सुरेश भारद्वाज को एक स्कूटी सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में पूर्व मंत्री को काफी चोटें लगी हैं और उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी हालत को खतरे से बाहर बताया है।
ज्ञात रहे कि पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला के स्ट्राबेरी हिल में रहते हैं। शनिवार शाम करीब सवा पांच बजे वह घर से बाहर टहलने निकले थे। इसी दौरान एक स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए और उन्हें चोटें लगीं। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
वहीं सुरेश भारद्वाज को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस घटना की शिकायत छोटा शिमला पुलिस थाना में की गई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी चालक की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया