Friday, September 29, 2023
BREAKING
एसबीआई कर्मचारियों ने आपदा राहत कोष में दिए 77.30 लाख मुख्यमंत्री ने यू.ए.ई. के प्रवासी हिमाचलियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया कला अध्यापकों और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम छात्र संख्या शर्त हटाने पर होगा विचार:सीएम मंडी पहुंचा जीएसआई दल, टारना में भूभौतिकीय कारकों का करेगा अध्ययन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से जुड़ेंगे कुल्लू व शिमला असम सरकार ने आपदा राहत कोष में किया 10 करोड़ रुपये का अंशदान सीएम ने केंद्र से विशेष राहत पैकेज और आपदा राहत कोष मानदंडों में संशोधन की मांग की किराये के मकान में अकेली रह रही महिला की गला रेत कर हत्‍या तेज रफ्तार बस की टक्‍कर में 12 साल का बालक गंभीर रूप से घायल, आईजीएमसी रेफर सीएम ने स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में माथा टेका, जलियांवाला बाग व विभाजन संग्रहालय भी गए
 

टिप्‍पर खाई में गिरा, 3 की मौत, 5 गंभीर

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Monday, September 11, 2023 17:42 PM IST
टिप्‍पर खाई में गिरा, 3 की मौत, 5 गंभीर

शिमला, 11 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव में टिप्पर एक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार शाम खशधार में हुआ। मृतक व घायल लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वाले नेपाली मूल के मजूदर हैं। हादसे में मरने वालों में जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) शामिल हैं। हादसे का शिकार मजदूर काम निपटाकर टिप्पर नंबर एचपी63-7198 में सवार होकर अपने निवास स्थान पर वापस लौट रहे थे कि खशधार में चालक ने इस पर से नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में लुढ़क गया।

 

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित करने के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। इनमें से एक व्‍यक्‍ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पांच घायलों को खाई से निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू लाया गया। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

VIDEO POST

View All Videos
X