शिमला, 11 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव में टिप्पर एक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार शाम खशधार में हुआ। मृतक व घायल लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वाले नेपाली मूल के मजूदर हैं। हादसे में मरने वालों में जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) शामिल हैं। हादसे का शिकार मजदूर काम निपटाकर टिप्पर नंबर एचपी63-7198 में सवार होकर अपने निवास स्थान पर वापस लौट रहे थे कि खशधार में चालक ने इस पर से नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में लुढ़क गया।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित करने के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पांच घायलों को खाई से निकाल कर उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू लाया गया। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पूजा-अर्चना:
सीएम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवायाअंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंट