सुंदरनगर(मंडी), 30 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में दसवीं की एक छात्रा के दुष्कर्म के बाद गर्भवती होने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत दसवीं कक्षा में पढ़ रही एक प्रवासी युवती के साथ एक अन्य प्रवासी युवक ने दुराचार किया। आरोपित युवक ने इस घटना के बाद छात्रा को मुंह बंद ना रखने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके चलते पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई। लेकिन जब युवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, तो डॉक्टर ने जो खुलासा किया उससे छात्रा के परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। वह गर्भवती पाई गई।
जब परिजनों से पीड़िता से इस बारे में पूछताछ की तो उसने सारी बात अपनी मां को बताई। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के गोरखपुर की निवासी महिला ने बताया कि उनका परिवार सहित पिछ्ले 12 वर्षों से यहां रह रहा है और उसकी बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा बालिग बताई जा रही है। पिछले दिनों जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह उसे जांच के लिए निजी अस्पताल ले गए। तब डॉक्टर ने जांच के बाद उसे गर्भवती होने का खुलासा किया।
आरोपित युवक यूपी के संत कबीरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है और आगामी छानबीन की जा रही है।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान