सुंदरनगर(मंडी), 29 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के गांव डोढ़वां में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में सुंदरनगर-लेदा मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने युवक के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
युवक की पहचान सुंदरनगर की पंचायत कलौहड़ के गांव देरडु के निवासी मुंशी राम(35) पुत्र नरायण सिंह के तौर पर हुई है। मुंशीराम मेहनत-मजदूरी करता था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके माता-पिता का देहांत भी हो चुका है और उसकी मौत के बाद परिवार में उसकी पत्नी ही अकेली रह गई है।
उधर, कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार रात को सुंदरनगर-लेदा सड़क मार्ग पर मुंशीराम किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मौत मान कर छानबीन में जुटी है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुलाया गया था ताकि जरूरी साक्ष्य जुटाए जा सकें।
आखिरी पड़ाव:
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सीएम सुक्खूविमोचन:
राज्यपाल ने लोकायुक्त का वार्षिक केलेंडर जारी कियाशुभकामनाएं दीं:
मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री से भेंट कीमुलाकात:
मुख्यमंत्री ने प्रतिभा सिंह को नववर्ष की बधाई दी5 जनवरी से उपलब्ध:
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 के लिए सरकारी कलेंडर जारी किया