Monday, December 11, 2023
BREAKING
मुख्यमंत्री सुक्‍खू आउटलुक बिजनेस मैगजीन के चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023 में शामिल व्यवस्था परिवर्तन का एक साल: धर्मशाला पहुंचेंगे 30 हजार लोग: पठानिया सरकार के एक सालाना समारोह के प्रबंध समन्‍वय में सुधीर शर्मा भी शामिल ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन का एक साल पूर्ण होने पर धर्मशाला में होगा राज्य स्तरीय समारोह: मुख्यमंत्री आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में ट्रायल 5 फरवरी से बैंगलोर में बालिकाओं की विवाह योग्य आयु बढ़ाने को गठित होगी समिति: सीएम पिकअप खाई में गिरी, 6 की मौत, 6 गंभीर हिमाचल में इंतकाल के 13,950 और तकसीम के 527 मामले निपटाए सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर समारोह में आयेंगे राहुल व प्रियंका: मुख्यमंत्री
 

सुजानपुर में पलटा ट्राला 19 ग्रामीण घायल

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Wednesday, June 14, 2023 19:16 PM IST
सुजानपुर में पलटा ट्राला 19 ग्रामीण घायल

सुजानपुर(हमीरपुर), 14 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर के गांव खैरी में एक ट्राला पलटने से 19 लोग घायल हो गए। बुधवार सुबह हुई इस दुर्घटना में पांच गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण ट्राले में सवार होकर सुजानपुर के गांव खैरी में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान चढ़ाई में ट्राला चालक ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ पलट गया। इस हादसे में 19 ग्रामीण घायल हुए हैं,  इनमें से 5 घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। इनमें 17 साल की किशोरी और 12 साल का लड़का भी शामिल हैं।

उधर, उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने बताया कि बुधवार सुबह सुजानपुर उपमंडल के गांव खैरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्राला जीप में घायल हुए 19 लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि बुधवार सुबह हादसे का पता चलते ही बचाव दल को मौके पर रवाना कर दिया गया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

 

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोगों को एंबुलेंस-108 के माध्यम से मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया है। मामूली रूप से घायल 6 अन्य लोगों को भी प्राथमिक उपचार के बाद ऐहतियात के तौर पर हमीरपुर रेफर किया गया है। जबकि, 9 अन्य लोगों को जांच के बाद घर भेज दिया गया है। एसडीएम राकेश शर्मा ने नागरिक अस्पताल सुजानपुर में जाकर घायलों का हाल पूछा और प्राथमिक उपचार एवं राहत कार्यों का जायजा लिया।  उपायुक्त ने बताया कि सभी घायलों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरंसभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

VIDEO POST

View All Videos
X