ऊना, 06 मार्च। नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा राष्ट्रीय युवा वाहिनी योजना के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के जिलाभर में 12 पद युवक व युवतियों के भरे जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 09 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। स्वयंसेवकों को अधिकतम दो वर्ष के लिए रखा जाएगा और पांच हज़ार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। स्वयंसेवक राष्ट्रीय युवा वाहिनी योजना के तहत युवा स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वच्छता, लिंग एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम की अगुवाई एवं आवश्यकता अनुसार प्रशासनिक कार्यों में मदद एवं विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अपना योगदान देंगे।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी केंद्र की वेबसाईट www.nyks.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक बनने के लिए अभ्यार्थी की आयु 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
ऊना, 06 मार्च। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना के सौजन्य से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अभियान के अंतर्गत गैर संचारी रोगों के नियंत्रण में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इस साइकिल रैली को अधीक्षक डॉ. रमन कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत रखी गई है।
इस अवसर पर जन शिक्षा सूचना एवम् सम्प्रेषण अधिकारी शारदा सारस्वत ने बताया कि गैर संचारी रोगों का मुख्य कारण शारीरिक गतिविधियों का कम होना, तम्बाकू, शराब का सेवन करना, प्रदुषण और सही पोषण न लेना है। उन्होंने बताया कि इन रोगों को कम करने के लिए शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय अत्री, बीसीसी समन्वयक कंचन माला, पूजा कंवर, किरण, पुष्प ज्योति सहित अन्य उपस्थित रहे।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान