Monday, December 11, 2023
BREAKING
मुख्यमंत्री सुक्‍खू आउटलुक बिजनेस मैगजीन के चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023 में शामिल व्यवस्था परिवर्तन का एक साल: धर्मशाला पहुंचेंगे 30 हजार लोग: पठानिया सरकार के एक सालाना समारोह के प्रबंध समन्‍वय में सुधीर शर्मा भी शामिल ई-टैक्सी की खरीद के लिए ऋण पर गारंटी प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन का एक साल पूर्ण होने पर धर्मशाला में होगा राज्य स्तरीय समारोह: मुख्यमंत्री आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में ट्रायल 5 फरवरी से बैंगलोर में बालिकाओं की विवाह योग्य आयु बढ़ाने को गठित होगी समिति: सीएम पिकअप खाई में गिरी, 6 की मौत, 6 गंभीर हिमाचल में इंतकाल के 13,950 और तकसीम के 527 मामले निपटाए सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर समारोह में आयेंगे राहुल व प्रियंका: मुख्यमंत्री
 

किराये के मकान में अकेली रह रही महिला की गला रेत कर हत्‍या

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Tuesday, September 26, 2023 18:21 PM IST
किराये के मकान में अकेली रह रही महिला की गला रेत कर हत्‍या

ऊना, 26 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल ऊना के तहत आने वाले लोअर बसाल में अज्ञात हत्‍यारे ने 28 वर्षीय प्रवासी महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करे छानबीन शुरू कर दी है। अभी तक हत्‍यारे का पता नहीं चल पाया है। मृतक महिला की पहचान रेणु पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

 

मिली जानकारी के अनुसार रेणु करीब एक महीने पहले ही लोअर बसाल में स्‍थित उद्योग में काम करने आई थी और एक किराए के मकान में अकेली रह रही थी। वह रोजाना सुबह गांव में ही स्थित एक उद्योग में काम करने के लिए जाती थी, मगर आज सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट और दरवाजा खुला देखा। किसी अनहोनी का अंदाजा होने पर उन्‍होंने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। प्रधान की मौजूदगी में कमरे में जाकर देखा, तो रेणु का शव खून से लथपथ पड़ा था।

 

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रेणु करीब एक माह पहले ही लोअर बसाल में आई थी। महिला को इसके चाचा ने बसाल के ही एक उद्योग में खाना बनाने के लिए काम पर लगाया था। महिला का चाचा चंडीगढ़ में रहता है। पुलिस को अभी तक हत्‍यारे के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। प्रवासी महिला के मोबाइल फोन और अन्‍य संपर्कों के आधार पर पुलिस उससे मिलने वाले और संपर्क में चल रहे लोगों का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल मृतका के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। इसी के चलते ही उसकी मौत हुई है।

 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाए 
 
 
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। अपराधियों में किसी प्रकार का भय ही नहीं हैं। आए दिन प्रदेश में हत्या की वारदात सामने आती रहती है। ऊना में एक महिला की बर्बर तरीक़े से हत्या करके उसकी लाश फेंक दी गई। प्रदेश में इस तरह के हालात आज के पहले नहीं थे। क़ानून व्यवस्था किसी भी प्रकार से सरकार की प्राथमिकता नहीं हैं। देवभूमि में इस तरह के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सरकार क़ानून-व्यवस्था के मामले में सख़्त से सख़्त कदम उठाए।

VIDEO POST

View All Videos
X