ऊना, 16 मार्च। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में पुलिस ने जिला बिलासपुर के रहने वाले एक युवक को 7.39 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसरा बुधवार देर शाम ऊना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक नशे की खेप लेकर जा रहा है।
इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बहडाला में नाकाबंदी कर बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, मगर युवक पुलिस टीम को देख घबरा गया और बाइक को पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने उसे तुरंत काबू कर लिया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 7.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रवीण कुमार निवासी गांव ओलिंडा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है।