ऊना, 02 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने अपने घर आई 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर 20 वर्षीय युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वीरवार देर शाम को वह रोजाना की तरह काम के लिए बाहर गई थी। जब वह वापस लौटी तो उसकी छोटी बेटी घर पर नहीं थी। बड़ी बेटी ने बताया कि छोटी बहन पड़ोसी के घर गई है।
महिला ने जब बेटी को पड़ोस के घर से लाकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया है। जइस बात का पता चलते ही लड़की की मां ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।