Friday, April 26, 2024
BREAKING
खुलकर सामने आ रहे हैं कांग्रेस के आमजन विरोधी इरादे : जयराम ठाकुर कांगड़ा बाईपास पर राजीव की फूड वैन देख रुके सीएम सुक्‍खू शिमला में चार साल की मासूम से दुष्‍कर्म चंबा फ़र्स्ट के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर बिकाऊ विधायक धनबल से नहीं जीत सकते उपचुनाव : कांग्रेस तीन हजार रिश्‍वत लेते रंगे हाथों दबोचा एएसआई 23 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर की आत्‍महत्‍या सरकार उठाएगी पीड़ित बिटिया के इलाज का पूरा खर्च: मुख्यमंत्री युवक ने दिनदिहाड़े छात्रा पर किए दराट के एक दर्जन वार, हालत गंभीर पीजीआई रेफर राज्य सरकार के प्रयासों से शिंकुला टनल को मिली एफसीए क्लीयरेंस: सीएम
 

घर की छत पर जली हुई हालत में मृत मिली निजी स्‍कूल की अध्‍यापिका

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Sunday, November 21, 2021 20:12 PM IST
घर की छत पर जली हुई हालत में मृत मिली निजी स्‍कूल की अध्‍यापिका

गगरेट(ऊना), 21 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के थाना गगरेट के एक गांव में निजी स्‍कूल की एक अध्‍यापिका सदिग्‍ध परिस्‍थितियों में घर की छत जली हुई हालत में मृत मिली। मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी कुमार पत्नी अमरजीत सिंह निवासी गणु मंदवाड़ा शनिवार देर शाम को अपने घर की छत पर जली हुई अवस्‍था में मृत पाई गई। हालांकि मीनाक्षी के पति के बयानों के अनुसार उसने आत्‍महत्‍या की है, जबकि मायके पक्ष में उसके भाई ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्‍या किए जाने का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम करवाया है और साथ ही फोरेंसिक साक्ष्‍य जुटाने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।

 

बताया जा रहा है कि मीनाक्षी की शादी करीब 15 वर्ष पहले अमरजीत सिंह के साथ हुई थी। उसकी एक 14 साल की बेटी है। अमरजीत का कहना है कि वह अंब में एक निजी उद्योग में नौकरी करता है और शनिवार करीब आठ बजे वह अपने घर आया। घर के बाकी सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। उसने घर आकर खाना बनाया और टीवी देखने लग गया। इस बीच जब उसकी बेटी का फोन आया तो उसे पता चला कि मीनाक्षी शादी में नहीं गई है और वह घर पर ही है। इसके बाद जब अमरजीत ने रात करीब दस बजे पत्नी की तलाश की, मकान की छत पर वह जली हुई हालत में मृत पाई गई।

 

इसके बाद अमरजीत ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव की जांच के लिए धर्मशाला से फारेंसिक टीम बुलाया गई है। वहीं एसपी ऊना अर्जित सेन, एसडीपीओ अंब ईल्मा अफरोज, एसएचओ गगरेट दर्शन सिंह सहित पुलिस टीम ने भी घटना का मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत संदिग्‍ध मौत का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्‍टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों और समय का खुलासा हो पाएगा।  

VIDEO POST

View All Videos
X