Tuesday, October 15, 2024
BREAKING
बाइक राइडर के भरे जाएंगे 200 पद, करें आवेदन पालमपुर में मुख्य एसडीआरएफ प्रशिक्षण संस्थान किया जाएगा स्थापितः मुख्यमंत्री नाकामी छुपाने के लिए पत्रकारों पर मुकदमे करवा रही सुक्‍खू सरकार: जयराम मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में खोला कैंप कार्यालय धर्मशाला से तीन बार विस चुनाव लड़े राकेश चौधरी की जहर निगलने से मौत मुख्यमंत्री ने मोनाल पक्षी को गोद लेने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने नशे की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए संकल्प का शुभारंभ किया शिमला का टर्शरी कैंसर सेंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन : जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला में तृतीयक कैंसर अस्पताल भवन का शुभारंभ किया
 

बिलासपुर एम्स में मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Tuesday, November 03, 2020 01:56 AM IST
बिलासपुर एम्स में मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं

हिमाचल प्रदेश के 50 वर्ष की विकास गाथा
विकास गाथा में जिला बिलासपुर ने भी स्थापित किए अनेक आयाम

हिमाचल प्रदेश अपनी स्थापना का 50 वां वर्ष मना रहा है। इन 50 वर्षों के सफर में हिमाचल प्रदेश ने विकास की न केवल एक लंबी गाथा लिखी है बल्कि इस छोटे से पहाड़ी प्रदेश ने देश के भीतर भी अपनी अलग पहचान बनाई है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं एवं आधारभूत ढांचे में व्यापक परिवर्तन हुआ है। इसी विकास गाथा में जिला बिलासपुर ने भी अनेक आयाम स्थापित किये हैं। बिलासपुर जिला भले ही भौगोलिक दृष्टि से महज एक छोटा जिला है लेकिन विकास के मामले में आज यहां राष्ट्रीय स्तर के न केवल अनेक संस्थान स्थापित हुए हैं बल्कि भाखडा बांध निर्माण में इस जिला ने बड़ी कुर्बानी देकर देश को रोशन किया है तथा उत्तरी भारत के करोड़ों लोगों की प्यास बुझाई है। ऐतिहासिक दृष्टि से भी बिलासपुर जिला (तत्कालीन कहलूर रियासत) ने भी ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि में हिमाचल के संदर्भ में कई मुकाम दर्ज करवाएं है। लेकिन वर्तमान में यदि पिछले 50 वर्षों का अवलोकन करें तो बिलासपुर जिला एक के बाद एक विकास के नए-नए पायदान चढ़ता जा रहा है जिसमें जिला में स्थापित होने जा रहा अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान शामिल है।

बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में लगभग 250 एकड़ भूमि में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की स्थापना होने जा रही है। जिला में इस संस्थान के स्थापित होने से न केवल बिलासपुर व आसपास के जिलो बल्कि हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब राज्य के लाखों लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस संस्थान में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 750 बिस्तर का अस्पताल जिसमें 30 ट्रांमा बेड, 80 आईसीयू बेड, 20 आॅपरेशन थियेटर, 20 स्पेशलिटी तथा सुपर स्पेशलिटी विभाग के साथ-साथ अत्याधुनिक उपकरण जैसे सिटी स्केन, एमआरआई, कैथ लैब, इत्यादि से सुज्जित होगा। इस परिसर में आवसीय छात्रावास जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त मरीजों के लिए गैर एलोपैथिक विधाओं से भी इलाज की सुविधा होगी जिसके लिए इसी परिसर में आयुष भवन भी स्थापित होगा। इस भवन में होम्यिपैथी, आयुर्वेद तथा यूनानी पद्धती से भी मरीजों का इलाज होगा तथा इसके लिए 30 बेड का एक वार्ड बनाया जा रहा है।

इसी संस्थान में 100 सीटों का मेडिकल काॅलेज, 60 सीटों का नर्सिंग काॅलेज तथा लगभग 600 लोगों को बैठने की क्षमता वाला आॅडिटोरियम भी स्थापित होगा। निश्चित तौर पर जिला में स्थापित हो रहा एम्स संस्थान प्रदेश के लोगों के लिए एक उत्तम, उन्नत एवं अत्याधुनिक उपचार सुविधाओं का केन्द्र बनेगा तथा लोगों को उपचार के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल यहां के लोगों को प्रदेश के अंदर ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधा मिलेगी बल्कि अनावश्यक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक बचत भी होगी। जिला के कोठीपुरा में स्थापित हो रहे इस एम्स का शिलान्यास 21 जनवरी, 2019 को तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया था। इस परियोजना को 30 सितम्बर, 2021 पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित था लेकिन कोरोना महामारी के चलते अब इसे आगामी वर्ष तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला बिलासपुर की बंदलाधार पर राजकीय हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण किया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण पर लगभग 105 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। आगामी वर्ष तक इस कालेज में कक्षाएं आरंभ करने का प्रयास है। वर्तमान में कांगड़ा जिला के नगरोटा भंगवा में हाईड्रो इंजीनियरिंग के दो ट्रैड की कक्षाएं चल रही है जिसमें 480 प्रक्षिशु अध्ययनरत है। हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज में चार ट्रैड में इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी जिसमें कंप्यूटर साइंस, मेकेनिकल, सिविल और इलेट्रिकल इंजीनियरिंग स्ट्रीम को मंजूरी दी गई है। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में यह देश में अपनी तरह का पहला हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज होगा।

VIDEO POST

View All Videos
X