शिमला, 28 दिसंबर। पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम का पहला हिमपात होने के चलते यहां पर्यटन सीजन ने भी रफ्तार पकड़ ली है। तो वहीं स्थानीय निवासियों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं।
(MOREPIC1)
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों सहित अन्य सभी पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मनाली, रोहतांग, डलहौजी, बरोट, खज्जियार, कालाटोप, डैनकूंड इत्यादि में रविवार हुए हिमपात के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ गई है।
(MOREPIC2) (MOREPIC3) (MOREPIC6)
वहीं पूरा हिमाचल शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा, मगर बुधवार तक पूरा हिमाचल शीतलहर की चपेट में रहेगा।
(MOREPIC4) (MOREPIC5)
खज्जियार (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के डलहौजी और खज्जियार में रविवार को ताजा हिमपात से पूरा इलाका खूबसूरत नजारों से भर गया है। खासकर मिनी स्वीट्जरलैंड कहे जाने वाले खज्जियार की खूबसूरती देखते ही बनती है।
(MOREPIC7) (MOREPIC8)
यहां बर्फबारी के चलते पूरी खज्जियार झील जम गई है। तो वहीं डलहौजी के अन्य पर्यटन स्थलों डैनकूंड, काला टोप, सलेट गोदम इत्यादि भी हिमापात से ढक गए हैं। यहां पर्यटकों ने भी दस्तक दे दी है। इससे कोरोना के चलते मंदी से गुजर रहा पर्यटन व्यवाय पटरी पर लौटता दिख रहा है। चंबा के जोत और गेट क्षेत्र में भी बर्फबारी होने का समाचार है।