Saturday, April 01, 2023
BREAKING
मुख्यमंत्री के संकल्पों के अनुरूप हो पर्यटन राजधानी की विकास परियोजनाएं: प्रो. चंद्र कुमार 4जी सेवाओं के लिए आईटी विभाग ने बीएसएनल के साथ साइन किया एमओयू सिरफिरे ताया का 7 साल के मासूम पर दराट से हमला आईटी विभाग को डिजिटल नवाचारों में प्रगतिशील राज्य का सराहना पुरस्कार गर्भवती पत्‍नी को अस्‍पताल में देखने आ रहा युवक हादसे का शिकार, शोक की लहर 2.502 किग्रा चरस रखने के दोषी को 12  साल का कठोर कारावास व जुर्माना पर्यटकों एवं आम लोगों के लिए 23 अप्रैल से खुलेगा राष्ट्रपति निवास मुख्यमंत्री ने 45.68 करोड़ से बनने वाले पीईटी ब्लॉक की आधारशिला रखी दसवीं की छात्रा से दुष्‍कर्म, तबीयत बिगड़ी तो गर्भवती होने का पता चला व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री
 

श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी बनाम फूहड़ फिल्‍मी गाने, चिंता और चिंतन का विषय

एफ.आई.आर. लाइव डेस्क Updated on Monday, August 30, 2021 18:33 PM IST
श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी बनाम फूहड़ फिल्‍मी गाने, चिंता और चिंतन का विषय

भगवान श्री कृष्ण सनातनियों की श्रद्धा, ईष्ट और प्राण हैं। कृप्या उनको सिर्फ़ आशिक मिजाज़ दिखा कर अपना स्वयं का, अपनी संस्कृति का और उनका भी मज़ाक मत बनाया करें। उनको और माता राधा जी के स्वरूप को फिल्मी गानों में नचाने से हमारी भक्ति में कोई बढ़ौतरी नहीं होने वाली, बल्कि कहीं ना कहीं जाने अनजाने हम पाप के भागी बन रहे हैं। इसमें ना उनका ना हमारा और ना ही हमारे धर्म व देश का कल्याण होने वाला है। बल्‍कि यह चिंता और चिंतन का विषय कहा जा सकता है।

देश के बुद्धिजीवियों, नेताओं, अध्यापकों और छोटे व अनभिज्ञ बच्चों के अभिभावकों को इस बात का भी स्‍मरण करना जरूरी है कि भगवान श्री कृष्ण ने चक्र धारण करके महाभारत में धर्म की रक्षा के लिए भी योगदान दिया था। इसी तरह मानव अवतार में किए गए उनके असंख्‍य ऐसे कार्य हैं, जो समाज, धर्म, देश, युवा और विश्‍व के कल्‍याण के लिए प्रेरणा देते हैं।

देश का भविष्य समझे जाने वाले छोटे बालक, बालिकाओं व बच्चों को अपनी संस्कृति का अधा अधूरा और गलत ज्ञान देकर उन्हें, स्‍वयं को और दुनिया को अंधेरे में रखने का काम किया जा रहा है। जहां देखें श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी महोत्‍सव के नाम पर प्रेम प्रसंग से जुड़े फूहड़ फिल्‍मी गानों पर बच्‍चों से नृत्‍य करवाए जाते हैं। उनके अवतार से जुड़ी झांकियां व नाटक तो मानो रंगमंच से गायब ही हो चुके हैं। चक्रधारी भगवान श्री कृष्ण के अवतार की बाकी विशेषताओं से अवगत ना करवा कर मानों जैसे आने वाली पीढ़ी में गलत भावनाएं भरी जा रही हैं। ऐसा करके उन्‍हें अपनी धर्म संस्‍कृति से विमुख किया जा रहा है। मेरा तो यही विचार है आपका मुझे पता नहीं। जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

-रमेश भरमौरी निवासी कांगड़ा की फेसबुक वॉल से

 

VIDEO POST

View All Videos
X