धर्मशाला। मुख्य डाकघर में स्थापित फिलेटली ब्यूरो में आज धर्मशाला पर्यटन स्थल पर विशेष आवरण का अधीक्षक डाकघर, धर्मशाला मण्डल सोम दत्त राणा ने विमोचन किया I धर्मशाला पर्यटन स्थल के कुछ मुख्य आकर्षणों पर एक पिक्टोरिअल कैंसलेशन बनाई गई हैI
पिक्टोरिअल कैंसलेशन पर जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर सोम दत्त राणा ने बताया कि यह एक पोस्ट मार्क है जो किसी पर्यटक/ धार्मिक/ ऐतिहासिक या महत्वपूर्ण स्थान या चीज को उजागर करने वाली प्रतिकृति अथवा तस्वीर दिखाता हैI इसी आधार पर तैयार किए गए विशेष आवरण का विमोचन किया गयाI उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह के कवर निजी पार्टियों द्वारा अपेक्षित शुल्क के भुगतान पर भी जारी किए जा सकते हैं। विशेष आवरण के विमोचन के मौके पर डाकपाल, मुख्य डाकघर, धर्मशाला दलीप कुमार भी उपस्थित थे।
अंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंटभेंट:
सीएम से मिले वर्ल्ड टैग टीम के चैपियन योगेश चौहान