श्री नैनादेवी (बिलासपुर), 31 दिसंबर। नववर्ष 2022 पर मां श्री नैनादेवी का आशीर्वाद लेने के लिए माता के दरबार में श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ गया है। वहीं इस उपलक्ष्य पर माता के दरबार को सजाने के लिए पंजाब के 18 कारीगर जुटे हुए हैं। कल से यहां नव वर्ष के उपलक्ष्य पर मेला लगने जा रहा है। दरबार को सजाने के लिए क्विंटलों के हिसाब से रंग-बिरंगे फूल लाए गए हैं। वहीं रंग विरंगी लाइटों से भी मां का दरबार जगमगाएगा।
ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में हर साल नववर्ष के आगमन पर चार दिवसीय मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल माता के मंदिर को रंग बिरंगे फूलों, लाइट और लड़ियों से सजाने के लिए सेवा सोसायटी लुधियाना की ओर से सेवा की जा रही है। सेवा सोसायटी के प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि माता के दरबार में हर वर्ष नव वर्ष की पावन उपलक्ष पर मंदिर को फूलों से लाइटों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लंगर व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार लंगर व्यवस्था कोला वाला टोबा के संनटीना होटल में की गई है।
पूजा-अर्चना:
सीएम ने मां बगलामुखी मंदिर में शीश नवायाअंशदान:
पुलिस के ऑर्केस्ट्रा हार्मनी ऑफ द पाइंस की टीम ने सुख आश्रय कोष में दिए दो लाखशीश नवाया:
सीएम ने तारा देवी मंदिर में की पूजा-अर्चनाभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्माभेंटवार्ता:
मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और एआईसीसी प्रदेश सचिव तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू से की भेंट